TIPS जो बतायेंगे फोन पर लड़की को कैसे करें इम्प्रेस

By: Ankur Sat, 23 Dec 2017 4:40:25

TIPS जो बतायेंगे फोन पर लड़की को कैसे करें इम्प्रेस

जिंदगी में ऐसे कई पल आते हैं जब हमें कोई अच्छा लगने लगता हैं। हमारी कोई दोस्त या कॉमन फ्रेंड जिसे हम मन ही मन पसंद करने लगते हैं। हांलाकि फोन पर उनसे बात होती हो लेकिन केवल एक फ्रेंड की तरह ही और आप उसे एक फ्रेंड से ऊपर चाहते हैं। लेकिन उसे एक फ्रेंड से प्यार बनाने लिए आपको बड़ी मेहनत करनी पड़ती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं कुछ ऐसे टिप्स जिनसे आप अपने फ़ोन पर बात करते-करते ही उन्हें इम्प्रेस कर सकें। उन्हें भी आपसे हर वक़्त बात करने की इच्छा हो। तो आइये जानते हैं कुछ ऐसे ही टिप्स।

* जब आप किसी लड़की से बात करो तो बात करने में एक सेन्स होनी चाहिए क्योंकि अगर आपके बात करने का स्टाइल अच्छा नही होगा तो कोई भी लड़की आपसे बात करना नही चाहेगी।

* सबसे पहली बात कि आपके पास लड़की से बात करने का कोई न कोई रीज़न होना चाहिए चाहे फिर क्यों न वो रीज़न झूठा ही क्यों न हो। अगर आप किसी भी लड़की को वेवजह फोन करते हैं तो वो आपके बारे में कुछ इस तरह के विचार बना सकती है जैसे कि आप बहुत ज्यादा खाली हैं, आपके पास कोई भी काम नहीं है और आपको किसी के साथ बातें करके बस टाइम पास करना है।

* लडकिया खुद घुमाफिरा के बात करना पसंद करती है पर उनके साथ अगर कोई घुमाफिरा के बात करता है तो वो उनको बिलकुल अच्छा नही लगता, अगर कोई लड़की किसी लड़के को प्रोपोज़ करने जाती है तो वो उससे डायरेक्ट आई लव यू बोलने के वजाय 100 तरीको से समझाने की कोशिश करेगी पर अगर कोई लड़का ऐसा उनके साथ करे तो वो उस लड़के को रिजेक्ट कर देती है तो अगर आपको भी घुमाफिरा के बात करने की आदत है तो उससे आज ही बदल डाले दोस्त, लड़की से बात करते वक़्त पॉइंट के हिसाब से बात करे चाहे बात कम ही क्यों ना हो ज्यादा बात करने के चक्कर में खुद को उसके सामने लल्लू मत बनाइये।

tips to impress girl on phone,relationship ,फोन,लड़की,इम्प्रेस

* अपनी बातों को इतना इंट्रेस्टिंग बनाकर रखें कि लड़की जब भी आपसे बात करे तो उसको अच्छा फील हो और वो हर बार आपसे बात करने के लिए उत्सुक हो। अगर आप बौर बातें करते हैं तो कोई भी लड़की आपसे बात करने की तो बाद में सोचेगी उसकी जगह वो आपका फोन रसीव करने के लिए भी 100 बार सोचेगी कि फोन उठाऊ या ना उठाऊ कही आप फिर से उसे बौर न कर दें और उसे आपकी बौरिंग सी बातें झेलनी पड़ेंगी।

* जब भी कोई लड़की ये पूछे कि आप क्या कर रहें हो तो आप झूठ ही बोल दीजिये कि आप फनी वीडियोस देख रहे हो और बड़े ही मजेदार वीडियोस हैं। आपके ऐसा करने से लड़की जरूर आपकी बातों में इंटरेस्ट लेगी और उसको लगेगा कि आप तो मस्त मौला इंसान हैं और बहुत ही खुश मिजाज है और इस तरह से लड़की आपसे और बाते करने की इच्छुक होती है।

* अगर आप चाहें तो लड़की की दिमाग में कोई रोमांटिक सीन डाल सकते हैं। इससे पहले कि वो आपकी बात को काटे आप काट दीजिये लेकिन लड़की उस रोमांटिक सीन के बारे में इमेजिन जरूर करेगी।

* बहुत शांत और प्यार भरे तरीके से बात को खत्म करके फोन को कटे ताकि लड़की को फिर से आपके फोन का इंतज़ार रहे और फोन काटते समय गुड डे विश करना बिल्कुल न भूले क्योंकि ये एक सभ्य इंसान की पहचान होती है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com