ब्रेकअप के बाद इन तरीकों से भटकाए अपना ध्यान, दिल टूटने के दर्द में मिलेगी राहत
By: Ankur Mundra Sun, 24 Feb 2019 09:59:29
ब्रेकअप आज के समय की रिलेशनशिप का एक आम हिस्सा हैं। जी हाँ, आजकल की युवा पीढ़ी अपने रिलेशनशिप को लम्बे समय तक नहीं चला पाती है और ब्रेकअप का फैसला बढ़ी जल्दी ले लेती हैं। लेकिन ब्रेकअप का यह फैसला अपने साथ दूसरे पार्टनर के लिए दिल टूटने का दरद भी लेकर आता हैं जो मानसिक तनाव का कारण बनता हैं। इसलिए कुछ ऐसे तरीकों की मदद लेनी चाहिए जिससे दिल टूटने के इस दर्द से राहत मिल सकें। आज हम आपको कुछ ऐसे ही तरीकों के बारे में बताने जा रहे हैं।
* पालतू जानवरों के साथ समय बिताए
कई स्टडीज के मुताबिक आपके घर में मौजूद पालतू जानवर आपके तनाव को कम करता है, जिसे पेट थेरेपी कहा जाता है। आपके घर में मौजूद कुत्ता या बिल्ली को आपके साथ समय बिताना उन्हें अच्छा लगता है। आप अपने पालतू जानवर के साथ खेल सकती हैं। अपने पालतू जानवर के साथ बिताया गया समय बेहतरीन समय में से एक है।
* वॉक के लिए जाएं
अगर आप बाहर जा सकते हो तो बाहर घूमें, क्योंकि ताजी हवा आपके दिमाग के लिए फायदेमंद है। जो चीज आपके तनाव को बढ़ा रही है उसे रोकने की कोशिश करें। एक फूल या एक पेड़ को देखें और उसके डिटेल जानकारी के लिए समय लें।
* संगीत सुनें
शोध के मुताबिक संगीत से तनाव का स्तर कम होता है। सकारात्मक गीतों के साथ संगीत सुनें जिसमें सुखदायक साउंड हो। आप संगीत सुनते समय कोशिश करें की उस बात को न सोचें जिससे आपका तनाव बढ़ रहा हो। इसके अलावा आप चाहें तो योगा भी कर सकते हैं। योग से आपको दिमाग और शरीर का कनेक्शन मिलता है। यह तनाव को कम करने का एक शानदार तरीका है। योगा की शुरुआत कुछ सामान्य पोज़ से करें।
* गले लगाएं
यदि आप किसी प्रिय व्यक्ति के आसपास हैं, तो उन्हें गले लगाएं या गले लगाने के लिए उनसे पूछें। स्पर्श आपके लिए अच्छा है। इसके अलावा लिखना शुरू करें। इसके जरिए आप अपने जज्बात को बाहर निकाल सकते हैं। इसके अलावा आप आर्ट भी कर सकती हैं तो अपने तनाव को कम करने के लिए उठाएं पेंसिल और कागज फिर किसी भी चीज को कागज पर उकेर दें।