लव मैरिज के लिए पैरेंट्स को मनाना है तो अपनाएं ये ट्रिक्स

By: Kratika Fri, 26 June 2020 8:10:13

लव मैरिज के लिए पैरेंट्स को मनाना है तो अपनाएं ये ट्रिक्स

पहले के मुकाबले में अब लव मैरिज करना उतना मुश्किल नहीं रहा है। हांलाकि अभी भी कुछ ऐसी परिवार है जहां लव मैरिज करना आसान नहीं है। कुछ लोग अभी भी इसके खिलाफ नजर आते हैं। वहीं अगर आप भी लव मैरिज करना चाहते हैं और आपके पैरेंट्स इसके सख्त खिलाफ हैं तो आपकी मदद के लिए हम आपको कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं। जिसके जरिए आप लव मैरिज के लिए अपने पैरेंटस को मना सकते हैं।

tips for love marraige,parents permission for love marriage,love marriage tips,mates and me,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स, लव मैरिज टिप्स, लव मैरिज  के लिए पैरेंट्स को मनाना है तो अपनाएं ये ट्रिक्स

मैच्योरिटी दिखाएं

पहले तो आप खुद को मैच्योर साबित करें। जिससे आपके माता पिता को आपकी पसंद पर नाज़ हो। पहले आप अपने माता पिता का ट्रस्ट जीतें, यह साबित करें कि आप मैच्योर है। ऐसा होने पर आपके माता पिता आपकी बातों पर गौर करेंगे।

राइट चॉइस साबित करें


जिसे आपने शादी के लिए चुना है उसके बारे में माता पिता को बताएं। इसके साथ ही उनकी खासियत भी बताएं कि क्यों वो आपके लिए राइट चॉइस है। वहीं अगर कोई ऐसा खास इंसिडेंट हो जिसमें आपके लवर ने आपका साथ दिया हो उसका जिक्र करें। यह आपके माता पिता को समझने में मदद करेगा।

tips for love marraige,parents permission for love marriage,love marriage tips,mates and me,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स, लव मैरिज टिप्स, लव मैरिज  के लिए पैरेंट्स को मनाना है तो अपनाएं ये ट्रिक्स

हेल्प लें

खुद ना बताकर किसी रिश्तेदार की मदद लें,जो आपकी बात अच्छे से समझ सके और आपके माता पिता भी उसकी बातों को सुनते हो। ऐसे में माता पिता के आगे आपकी इज्जत भी बची रहती है और सिच्यूएशन बिगड़ने पर रिश्तेदार आपकी साइड ले सकते हैं।

हिम्मत रखें

हिम्मत से काम लें, बार बार माता पिता को मनाने के बाद भी वो नहीं मान रहे हैं, तो हाइपर न हो। अगर आप बगावत करके माता पिता से अपनी बात मनवाएंगे तो आपकी शादी के लिए तो मान जाएंगे, लेकिन शादी के बाद भी वो आपके पार्टनर को स्वीकार नहीं कर पाएंगे।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com