स्कूल नहीं खुलने तक आजमाए ये तरीके, व्यस्त रहने के साथ ही क्रिएटिव बनेंगे बच्चे

By: Kratika Thu, 11 June 2020 3:02:49

स्कूल नहीं खुलने तक आजमाए ये तरीके, व्यस्त रहने के साथ ही क्रिएटिव बनेंगे बच्चे

कोरोना वायरस के चलते अभी भी यह तय नही हुआ है की बच्चो के स्कूल कब खुलेंगे या आने वाले कुछ वक्त तक स्कूल अभी बंद ही रहने वाले हैं। ऐसे में पेरेंट्स केउपर एक मुख्य चुनौती यह है कि बच्चों को कैसे व्यस्त रखा जाए? कुछ बातों को अपनाकर आप सफलतापूर्वक इस चुनौती का सामना कर पाएंगे। आज हम आपके लिए ऐसे ही कुछ उपाय लेकर आये है जिनसे बच्चा व्यस्त तो रहेगा ही साथ ही उसकी क्रिएटिविटी भी बढ़ेगी । तो आइये जानते है इनके बारे में -

tips to  keep the children busy,activities for kids,parenting tips,relationship tips,coronavirus,mates and me ,रिलेशनशिप टिप्स, कोरोना वायरस, पेरेंटिंग टिप्स, ल बच्चो को ऐसे रखे व्यस्त

रूटीन बनाए

बच्चों के लिए हर दिन का रूटीन तय करें और देखे की बच्चा उसे फॉलो जरुर करे । इस रूटीन में उठने, सोने के समय के साथ-साथ खेलने, पढ़ाई और टीवी देखने का समय भी शामिल करें।

दोस्तों से बात करवाए

बच्चों को अपने दोस्तों से मिले काफी वक्त हो गया है, इसलिए आप उनकी वीडियो कॉल की मदद से दोस्तों से बात करवाए जिससे उन्हें यह महसूस होगा कि हर कोई एक ही जैसी चुनौती का सामना कर रहा है।

बच्चो के लिए प्लान करें एक्टिविटीज

बच्चे को तरह-तरह के एक्सपेरिमेंट करने का मौका दें। ये गतिविधियां आर्ट एंड क्राफ्ट, ड्रॉइंग, प्लांटेशन या गार्डनिंग किसी से भी जुड़ी हो सकती हैं। इससे बच्चे का टाइम सही जगह व्यतीत होगा और वो बोर भी नही होंगे।

tips to  keep the children busy,activities for kids,parenting tips,relationship tips,coronavirus,mates and me ,रिलेशनशिप टिप्स, कोरोना वायरस, पेरेंटिंग टिप्स, ल बच्चो को ऐसे रखे व्यस्त

तय करें स्क्रीन टाइम

बच्चों का स्क्रीन टाइम नियंत्रित करना जरूरी है, इसलिए आप उन्हें समय के अनुसार ही टीवी या फ़ोन देखने दे । आप उन्हें टेक्नोलॉजी का सही इस्तेमाल करना सिखाये जैसे कोई एजुकेशनल एप्स की मदद से बच्चों की पढ़ाई को और मजेदार बनाने की कोशिश करे है।


परिवार के प्रति समर्पण

यह तो सच है कि आपके बच्चे ने इससे पहले परिवार के सभी सदस्यों के साथ इतना वक्त कभी भी एक बार में नहीं बिताया होगा। सब लोग साथ मिलकर व्यायाम, डांस पार्टी या बोर्ड गेम्स खेलने जैसी गतिविधियां कर सकते है । यदि घर में बुजुर्ग है तो उनका ख्याल रखना,उनके साथ समय बिताना यह सब भी बच्चो को सीखना जरुरी है ।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com