कामकाजी महिलाओं पर होती है दोहरी जिम्मेदारी, इस तरह रखें अपने बच्चों को खुश

By: Ankur Mundra Thu, 14 Mar 2019 3:13:33

कामकाजी महिलाओं पर होती है दोहरी जिम्मेदारी, इस तरह रखें अपने बच्चों को खुश

आज के समय में महिलाऐं कहीं पीछे नहीं है और पुरुषों के साथ कदम बढाते हुए नए मुकाम को छू रही हैं जो कि कोई आसान काम नहीं हैं। क्योंकि कामकाजी महिलाओं पर दोहरी जिम्मेदारी होती है जिसके अनुसार उन्हें अपने काम के साथ घर-परिवार और बच्चों की भी देखभाल करनी पड़ती हैं। खासतौर से बच्चों की नाराजगी का शिकार होना पड़ता है कि वे उन्हें समय नहीं दे पाती हैं। ऐसे में आज हम आपको कुछ ऐसे तरीके बताने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने बच्चों को खुश कर सकती है।

* बच्चो का सही समय पर भोजन बना दे तो वह आपके काम पर जाने से कोई भी आपत्ति नहीं जताएंगे।

tips for working women,tips to keep children happy ,कामकाजी महिलाऐं, कामकाजी महिलाओं के टिप्स, बच्चों से बोंडिंग, बच्चों को खुश करने के तरीके, पेरेंटिंग टिप्स

* कुछ बच्चो को माँ के हाथ के खाने के अलावा किसी और हाथ का खाना अच्छा नहीं लगता है, तो ऐसे मे माँ को 5 मिनट का समय निकालकर उनका पसंदीदा खाना बना देना चाहिए।

* दिन भर आपके बच्चे आपसे अलग रहते है, तो शाम को घर आने के बाद पूरा वक्त अपने बच्चो को दे इससे आपके बच्चे और आपके बीच मे नज़दीकिया बढ़ेगी।

tips for working women,tips to keep children happy ,कामकाजी महिलाऐं, कामकाजी महिलाओं के टिप्स, बच्चों से बोंडिंग, बच्चों को खुश करने के तरीके, पेरेंटिंग टिप्स

* समय समय उनकी ख्वाहिशे को पूरी करे बात बात पर उनपर चिल्लाने की बजाए उनसे प्यार से बात करे।

* छुट्टियों मे बाहर घूमने भी ले जाये जिससे पूरा वक्त वे आपसे जुड़े रहे और आप भी अपने बच्चो को अच्छे से समझ पाए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com