रिश्तों में प्यार की मिठास बनाए रखने के लिए अपनाये ये टिप्स
By: Kratika Tue, 30 June 2020 8:02:40
हर लड़की के अपने पार्टनर से जुड़े कुछ सपने और ख्वाहिशे होती है, खासतौर से यह कि वह रोमांटिक स्वभाव का हो। हर पुरुष के कई रूप होते हैं जो समय-समय पर देखने को मिलते हैं। कुछ पुरुष स्वभाव से ही रोमांटिक होते हैं लेकिन कुछ अपने पार्टनर पर ज्यादा ध्यान नही देते । ऐसे में रिश्तों में प्यार की मिठास को बढाने के लिए जरूरी हैं कि पत्नी अपने पति के लिए कुछ स्पेशल करे । इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से रिश्तों में प्यार की मिठास बढ़ेगी। तो आइये जानते हैं उन टिप्स के बारे में।
- एक-दूसरे पर भरोसा करने रिश्ते का पहला कदम होता है। एक-दूसरे की अहमियत को पहचानना और पार्टनर स्वीकार करना। अक्सर ऐसा होता है कि हम झूठे स्वाभिमान के चलते अपने साथी की अपनी जिंदगी में अहमियत को स्वीकारते ही नहीं हैं। हम उससे भरोसे की उम्मीद तो करते हैं, मगर उस पर भरोसा नहीं करते
- अपने बेडरूम को पति की पसंद के हिसाब से सजाइए। मसलन उनके पसंद की बेडशीट या फिर कोई खास सुगंध जो उन्हें भाती हो उस महक का रूम फ्रेशनर, पसंदीदा संगीत, ये सब जरूर ही काम से लौटे हुए थके हारे पति को लुभाएगा।
- अगर आपका पार्टनर आपसे लड़ाई होने के बाद बात नहीं कर रहा है, ऐसे में आप पार्टनर के जाने वाली हर जगह पर एक प्यार भरे छोटे लव नोट्स लिखकर रखें। इससे उन्हें आपके प्यार का एहसास होगा और गुस्सा शांत हो जाएगा।
- हनीमून केवल एक बार ही नहीं मनाया जा सकता है। आप चाहे तो दुबारा भी घूमने जा सकते है और इसे सेकेंड हनीमून जैसा समझें। इस दौरान वो सब करें जो पहले हनीमून के समय किया था। ऐसा करने से आप दोनों के बीच रिश्ता और गहरा होगा।
- जरूरी नहीं है कि पति ही हमेशा सरप्राइज दें। पत्नी होने के नाते आपका भी फर्ज बनता है कुछ सरप्राइज देने का। कभी आप भी पति को उनकी पसंद का कोई गिफ्ट लाकर दीजिए। फिर देखिए कैसे पति का मूड बदलता है।
- सुबह काम की कितनी भी जल्दी हो लेकिन प्यार भरी झप्पी के साथ दिन की शुरुआत करें। ऐसा करने से आपका तो पूरा दिन खुशनुमा बीतेगा ही साथ ही आपके पति भी खुश हो जाएंगे।