Friendship Day Special : वजह जिनके कारण दोस्ती की नीव होती है कमजोर

By: Ankur Sun, 05 Aug 2018 11:05:37

Friendship Day Special : वजह जिनके कारण दोस्ती की नीव होती है कमजोर

दोस्ती का रिश्ता दुनिया के बाकी सभी रिश्तों से अलग और अनोखा होता हैं। कुछ बातें हम किसी ओर से नहीं कह पाते हैं, लेकिन दोस्त के सामने सब कह देते हैं। दोस्ती के इस रिश्ते को जीने के लिए एक सच्चे मन की आवश्यकता होती हैं। क्योंकि दोस्ती के रिश्ते में छल-कपट और इर्ष्या का भाव नहीं होता हैं और जब यह आने लगता हैं तो समझिए आपकी दोस्ती की दीवार कमजोर होने लगी हैं। जिसके पीछे कई कारण होते हैं। इस फ्रेंडशिप-डे के मौके पर आज हम आपको वो बातें बताने जा रहे हैं जो आपकी दोस्ती को कमजोर करती हैं, तो कभी भी इन्हें अपनी दोस्ती के बीच ना आने दें।

* धन का लेन-देन

पैसा ऐसी चीज है जो गहरे से गहरे रिश्ते में दरार डाल देता है। इसलिए पैसों को कभी अपनी दोस्ती के बीच न आने दें। आपकी दोस्ती चाहे कितनी भी गहरी है लेकिन पैसों के लेन-देन को लेकर हमेशा सावधानी बरतें। बेहतर होगा कि दोस्तों के बीच कभी लेन-देन न करें। अगर जरूर पड़ने पर दोस्त की मदद ले भी रहे है तो उसके मांगने से पहले ही पैसा लौटा दें।

* अपने काम खुद करें

बहुत से लोग अपने छोटे-छोटे काम के लिए दोस्तों को कहते हैं, जिसका दोस्ती पर बुरा असर पड़ता है। कोशिश करें की अपने सभी काम खुद करें दोस्तों पर बिल्कुल निर्भर न रहें। अगर आप ज्यादा मुश्किल में है तो अपने दोस्त को मदद के लिए आवाज लगाएं।

things to avoid,friendship day,friends tips,good friends,true friends,relationship ,अच्छे दोस्त, सच्चे दोस्त, फ्रेंडशिप डे, दोस्ती के टिप्स, रिश्ते-नाते

* भरोसा कायम रखें

रिश्ते में भरोसा हो तो लंबे समय तक दोस्ती कायम रहती हैं। यूं समझें कि दोस्ती केवल विश्वास पर ही टिकी होती हैं इसलिए कभी भी अपने दोस्त का भरोसा न तोड़े, ताकि आपकी दोस्ती का प्यारा रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत बना रहें।

* कभी इग्नोर न करें

कभी-कभी काम या अन्य कई जिम्मेदारियों में हम इतने बिजी हो जाते है कि अपने सबसे अच्छे दोस्त को भी इग्नोर करने लग जाते हैं, जिससे दोस्ती के रिश्ते में धीरे-धीरे दरार आने लगती है। लाख बिजी होने के बावजूद भी अपने दोस्त को अनदेखा न करें। थोड़े समय के लिए ही सही लेकिन उसके साथ टाइम जरूर स्पेंड करें।

* बेहतर होने का घमंड

घमंड ऐसी चीज है जो बड़ों-बड़ों को अकेला रहने के लिए मजबूर कर देता है। इसलिए अपनी दोस्ती के बीच घमंड नाम की चीज बिल्कुल न आने दें। अपने दोस्त को कभी इस बात का एहसास न दिलाएं कि आप उससे बेहतर हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com