Friendship Day Special : ये 5 बातें ला सकती है दोस्ती में दरार

By: Ankur Sat, 04 Aug 2018 2:24:11

Friendship Day Special : ये 5 बातें ला सकती है दोस्ती में दरार

अगस्त के पहले रविवार को पूरे साल का सबसे बेस्ट दिन कहा जाए तो गलत नहीं होगा क्योंकि यह दिन होता है 'फ्रेंडशिप डे' और एक दोस्त की कीमत हर कोई जानता हैं। एक दोस्त ही तो होता है जो मायूस से चेहरे को खिलने पर मजबूर कर देता हैं। इसलिए जीवन में एक सच्चा दोस्त होना बहुत जरूरी होता हैं। लेकिन कभी-कभार दोस्तों के बीच में किन्हीं कारणों से अनबन हो जाती हैं और रिश्तों में खट्टास आने लगती हैं। इसलिए जितना हो सकें ऐसी गलतियों को करने से बचना चाहिए। 'फ्रेंडशिप डे' के इस मौके पर हम आपको बताने जा रहे हैं दोस्ती में की जाने वाली उन गलतियों के बारे में जिन्हें करने से बचना चाहिए।

* भरोसा न तोड़े

रिश्ते में भरोसा रहे तो लंबे समय तक दोस्ती बनी रहती हैं। यूं समझें कि दोस्ती केवल विश्वास पर ही टिकी होती हैं इसलिए कभी भी अपने दोस्त का भरोसा न तोड़े, ताकि आपकी दोस्ती का प्यारा रिश्ता हमेशा के लिए मजबूत बना रहें।

* घमंड न आने दे

घमंड ऐसी चीज है जो बड़ों-बड़ों को अकेला रहने के लिए मजबूर कर देता है। इसलिए दोस्ती के बीच में कभी भी घमंड नाम की चीज बिल्कुल न आने दें। अपने दोस्त को कभी ये एहसास न दिलाएं कि आप उससे बेहतर हैं।

things to avoid,friendship tips,friendship day,best friends,mistakes in friendship,relationship ,दोस्ती के बीच ना आने दे, फ्रेंडशिप टिप्स, फ्रेंडशिप डे, रिश्ते-नाते, दोस्ती में गलतियां

* धन के लेन-देन से बचे

पैसा ऐसी चीज है जो गहरे से गहरे रिश्ते में दरार डाल देता है। इसलिए पैसों को कभी अपनी दोस्ती के बीच न आने दें। बेहतर होगा कि दोस्तों के बीच कभी लेन-देन न करें।

* कभी भी अनदेखा न करें

कभी-कभी काम या अन्य कई जिम्मेदारियों में हम इतने व्यस्त हो जाते है कि अपने सबसे अच्छे दोस्त को भी अनदेखा करने लग जाते हैं, जिससे दोस्ती के रिश्ते में धीरे-धीरे दरार आने लगती है। कितने व्यस्त होने पर भी अपने दोस्त के लिए समय निकाले।

* दोस्त पर न थोपे काम

बहुत से लोग अपने छोटे-छोटे काम के लिए दोस्तों को बोल देते हैं, जिसका दोस्ती पर बुरा असर पड़ता है। कोशिश करें की अपने सभी काम खुद करें दोस्तों पर बिल्कुल निर्भर न रहें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com