अपनी पहली डेट पर भूलकर भी लड़कियों को ये बातें कहना होगी बेवकूफी

By: Ankur Tue, 14 Aug 2018 12:30:40

अपनी पहली डेट पर भूलकर भी लड़कियों को ये बातें कहना होगी बेवकूफी

हर लड़का चाहता है कि वह एक ऐसी लड़की को डेट करें जो उसको चाहे और उससे प्यार करें। ओर लड़कों को ऐसी लडकियां मिल भी जाती हैं। लेकिन अपनी कुछ गलतियों के कारण लड़के उन लड़कियों से हाथ धो बैठते हैं। खासकर पहली डेट पर की गई बातें इसका सबसे बड़ा कारण बनती हैं। जी हाँ, लड़के अपनी पहली डेट पर ऐसी कई गलत बातें लड़कियों को कह देते है जिसकी वजह से लडकियां नाराज हो जाती हैं और उनकी वो पहली डेट उनकी आख़िरी डेट में तब्दील हो जाती हैं। आज हम आपको उन्हीं कुछ बातों के बारे में बताने जा रहे हैं जो कहने से बचना चाहिए।

* मेरी एक्स गर्लफ्रेंड बिल्कुल तुम्हारी तरह थी, सेम टू सेम


लड़कियां अपना कम्पेरिज़न किसी के साथ पसंद नहीं करतीं। और आपकी एक्स के साथ तो बिल्कुल नहीं!!
* तुम वज़न बढ़ा रही हो

ऐसा कहना तो पाप है, पाप! भले ही वो कितनी भी मोटी दिख रही हो, ये लड़के का फर्ज़ होता है कि अपनी डेट को स्लिम एंड ब्यूटीफुल फील कराएं।
* फोटो में तो तुम कुछ अलग ही लग रही थी

ये काम कभी मत करना। लड़कियां अपने असली लुक्स को लेकर सीरियस होती हैं न कि वो फोटो में कैसी दिख रही हैं।

first date,dating tips,relationship tips ,फर्स्ट डेट,फर्स्ट डेट टिप्स,रिलेशनशिप,रिलेशनशिप टिप्स

* तुम्हारी ड्रेस कुछ ज्यादा छोटी नहीं है

लड़कों की कही ये एक बात बहुत खतरनाक साबित हो सकती है। इस एक बात से आप लड़की के सामने बैकवर्ड, ऑर्थोडॉक्स, पज़ेसिव, ओल्ड फैशन्ड टाइप इंसान बन जाएंगे।

* तुम्हारे कितने रिलेशनशिप्स रहे हैं

लड़कियों को ऐसा लगता है पहली डेट पर आप लड़की से पूरा इतिहास पूछना चाहते हैं।

* मेरी फैमिली को तुम बहुत अच्छी लगोगी

“लेकिन किस लिए???” आपकी बहुत बेज्जती हो जाएगी अगर आपकी इस बात पर लड़की ये सवाल पूछ ले।

first date,dating tips,relationship tips ,फर्स्ट डेट,फर्स्ट डेट टिप्स,रिलेशनशिप,रिलेशनशिप टिप्स

* नेक्स्ट टाइम मेरे घर पर मिलें

पहली डेट पर ये सवाल करेंगे तो लड़की आपके केरेक्टर को लेकर कुछ अच्छी राय नहीं बनाएगी।

* अपने एक्स के बारे में कुछ बताओ, कैसा था वो

एक्स के साथ अगर सब अच्छा ही होता तो वो आपके साथ डेट पर क्यों आती? पहली डेट पर ये सवाल बिल्कुल न करें।

* मैं सोच रहा हूं, जॉब छोड़कर पूरा वर्ल्ड ट्रैवल करूं

बस, ये एक बात आपकी वाट लगा सकती है बॉस! पार्टनर के करियर के मामले में लड़कियां अपने पार्टनर से ज़्यादा सीरियस होती हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com