कहीं आप भी तो नहीं कर रहे इनमें से कोई गलती, बनती हैं रिश्ते टूटने का कारण
By: Ankur Mon, 01 Feb 2021 5:55:53
हर रिश्ते को निभाने के लिए आप दोनों पार्टनर के बीच आपसी समझ और भरोसा होना बहुत जरूरी हैं। हर कोई चाहता हैं कि उनका रिश्ता मजबूत बना रहे। लेकिन रिश्तों को निभाना कोई आसान काम नहीं होता हैं। रिश्तों में मामूली बात भी कब बड़ी बन जाए कुछ कहा नहीं जा सकता हैं। इसलिए रिश्तों में बहुत ध्यान देने की जरूरत होती हैं। आज इस कड़ी में हम आपको उन गलतियों की जानकारी देने जा रहे हैं जो रिश्ते में खटास डालती हैं। तो आइये जानते हैं इनके बारे में।
गुस्सा करना
यदि आपके पार्टनर को आपकी आवश्यकता है और आप बेवजह ही उस पर गुस्सा करते हैं तो यह बहुत ही गलत तरीका है। एंग्जाइटी और चिढ़चिढ़ कभी भी किसी को हो सकती है। ऐसे में यदि आपके पार्टनर को आपका इमोशनल सपोर्ट लगता है तो आप गुस्सा करने की बजाय उस समय उससे प्यार से पेश आएं। ऐसे समय यदि आप गुस्सा करते हैं तो आप गलत कर रहे हैं, ये आपके पार्टनर को चोट पहुंचा सकता है इसलिए उससे अच्छे से पेश आएं।
दबाव बनाना
यदि आप गर्लफ्रेंड पर बार-बार बात करने के लिए दबाव बनाते हैं या फिर जब वो दफ्तर में होती हैं या व्यस्त होती हैं तब उनसे बात करने की जिद करते हैं या उन्हें परेशान करते हैं तो यह बिल्कुल भी ठीक नहीं है। सभी के अपने काम होते हैं और आपको ये बात समझना चाहिए कि यदि सामने वाला जब फ्री होगा तो वो आपसे बात करेगा ही। लेकिन इस तरह से आप लगातार यदि परेशान करते रहेंगे, तब तो आपके रिश्ते में खटास आ सकती है।
शक करना
शक प्यार में सबसे बड़ी गलती है। यदि आपकी गर्लफ्रेंड का फोन बिजी आ रहा है तो ये न सोचें कि वो किसी ओर से बतिया रही है। फोन किसी का भी व्यस्त आ सकता है। हो सकता है जब वे दफ्तर में हों तो घर के किसी सदस्य से बात कर रही हों, घर पर उन्हें ऑफिस से या फिर दोस्तों के भी फोन आ सकते हैं। इसलिए शक करके उन्हें बार-बार यह महसूस न कराएं कि आपको उनपर विश्वास ही नहीं है।
अतीत पर बात करना
यदि आप बार- बार अपने पार्टनर को अच्छे समय पर भी उसके अतीत की याद दिलाते हैं तो यह आगे चलकर समस्या खड़ी कर सकता है या फिर आप खुद से अपने अतीत को हर कभी भी लेकर आ जाते हैं तो यह भी किसी गलती से कम नहीं है। यदि आप दोनों अपने डरों को लेकर बात करते हैं तो कोई बुराई नहीं है लेकिन यदि आप अतीत पर बात करके सामने वाले को नीचा दिखाते हो तो यह बहुत बड़ी गलती है।
ये भी पढ़े :
# बच्चो के साथ आपके रिश्ते को बिगाड़ सकता हैं सख्त रवैया, इन आदतों से जानें हालात
# क्या आपका बच्चा भी हो गया किसी बुरी लत का शिकार, समस्या का समाधान करें इस तरह
# लड़कियों का दिल जीतने के लिए आजमाए वही पुराने डेटिंग टिप्स, जानें यहां
# अगर लड़कियों में हैं ये 5 आदतें तो ना करें शादी, बिगड़ सकता हैं आप भविष्य