भाई-बहन के रिश्ते को और मजबूत करती हैं ये 5 बातें
By: Kratika Tue, 07 July 2020 11:34:49
राखी का त्यौहार भाई बहन का त्यौहार होता है , और बस कुछ ही दिनों में आने वाला है। भाई-बहन का रिश्ता जीवन के कई उतार-चढ़ाव से गुजरते हुए भी एक गहरे, बहुत गहरे अहसास के साथ हमेशा ताजातरीन और जीवंत बना रहता है।यह एक ऐसा रिश्ता है जिसमें कितनी मर्जी लड़ाई-झगड़ा क्यों न हो लेकिन दोनों कुछ ही देर में फिर से ऐसे बात करने लगते है कि जैसे कुछ हुआ ही न हो। लेकिन कभी- कभी कुछ छोटी-छोटी बातें इतनी बड़ी बन जाती हैं कि भाई-बहन के रिश्तें में दूरियां आनें लगती हैं। अगर आपको भी लगता है कि आपके इस रिश्ते में कहीं न कहीं कुछ दुरी आ गयी है तो 5 बातों का ध्यान रखें और अपने रिश्ते को मजबूती दें।
ज्यादा रोक-टोक न करें
हर बात में एक-दूसरे की लाइफ में हमेशा रोक-टोक करने से बचें। एक दूसरे का ख्याल रखना और चिंता करना अच्छी बात है लेकिन जरूरत से ज्यादा केयर करने पर पर सामने वाले को बंदिश का एहसास हो सकता है और वो कोई भी काम खुलकर नहीं कर पते।
प्यार का एहसास कराते रहें
भाई बहन का एक दूसरे से प्यार बिना किसी प्रश्नचिह्न के होता है, लेकिन इस रिश्ते में अक्सर ये देखा जाता है कि प्यार का एहसास कराने में कमी रह जाती है। ऐसा ना होने दें जब भी मौका मिले अपने इस रिश्ते को एहसासो के बल पर आगे बढ़ाने की कोशिश करें।
सबके सामने अपमानित ना करें
अगर आपको अपने भाई या बहन की कोई बात बुरी लगती है या फिर उन्हें कोई बात समझानी है तो अकेले में समझाएं। सबके सामने डांटने से सामने वाले के अहम को ठेस पहुंच सकती है। अगर किसी बात पर आपको गुस्सा आता भी है तो उसे कंट्रोल करने की कोशिश करें।
सोशल मीडिया पर न करें पीछा
आजकल ये बात भाई-बहन की लड़ाई का मुख्य कारण बनती है, अक्सर वे दोनों एक -दूसरे की सोशल अकाउंट पर निगरानी रखने कि कोशिश करते हैं। खासकर भाई बहन के पोस्ट या फ्रेंड्स लिस्ट को लेकर पूछताछ करते हैं, लेकिन याद रखें आपकी तरह ही उसकी भी जिंदगी है और उससे हर बात पर सवाल-जवाब न करें।
अपनी इच्छाएं एक- दूसरे पर न थोपें
अपने भाई या बहन को खुलकर अपनी जिंदगी जीनें दें। अपनी बातें या इच्छाएं जबरदस्ती उन पर थोपने से रिश्ते में दूरियां आ सकती हैं। ध्यान रखें कि आपकी सलाह उस के लिए बंदिशें पैदा न करें।