पतियों की ये 5 हरकतें दिलाती हैं पत्नियों को गुस्सा, जानें और रहें बचकर

By: Priyanka Wed, 04 Dec 2019 1:11:25

पतियों की ये 5 हरकतें दिलाती हैं पत्नियों को गुस्सा, जानें और रहें बचकर

पति-पत्नि का रिश्ता प्यार और तकरार का रिश्ता है. यदि आप भी पत्नियों के गुस्से से बचना चाहते है तो आपके लिए उन कारणों को जानना जरूरी है जिनके कारण आपकी पत्नी को गुस्सा आता है।बैसे तो पुरुषों की अपनी बीवियों को छेड़ने और चिढ़ाने की आदत होती है क्योकि इससे ना केवल पति-पत्नि के बीच के संबंध मजबूत होते है बल्कि रिश्ते के बीच में खुशनुमा रोमांच बना रहता है और बोरियत नहीं आती है। लेकिन वही यदि पति के मुंह से कुछ ऐसे शब्द निकल जाये जो पत्नी के आगबबूला होने के लिये काफी हो तो फिर इस आग को बुझाना काफी मुश्किल हो जाता है। तो हम आपको बताएंगे आपकी किन बातों से नाराज़ हो सकती हैं आपकी पत्नी …

अपनी मां से उनकी तुलना करना-यदि पति ये कह दे कि “तुम खाना तो अच्छा बनती हो… पर मेरी मां जैसा नहीं।” अब पत्नी को गुस्सा दिलाने के लिये इतने शब्द ही काफी है। लेकिन यदि आप इस प्रक्रिया को रोज ही दोहरायेगें तो दूसरे दिन से आपको रसोई की हड़ताल का सामना करना पड़ सकता है। इसलिये आप ऐसा करने से बचें।

5 activities of husbands bring anger to wives,relationship tips,relations,mates and me,angry wife ,रिलेशनशिप टिप्स, पत्नी का गुस्सा होना

अपनी मां से उनकी तुलना करना

यदि पति ये कह दे कि “तुम खाना तो अच्छा बनती हो… पर मेरी मां जैसा नहीं।” अब पत्नी को गुस्सा दिलाने के लिये इतने शब्द ही काफी है। लेकिन यदि आप इस प्रक्रिया को रोज ही दोहरायेगें तो दूसरे दिन से आपको रसोई की हड़ताल का सामना करना पड़ सकता है। इसलिये आप ऐसा करने से बचें।

दूसरी औरतों से तुलना

हर महिलायें अपने सामने दूसरी महिलाओं की तारीफ सुननें में जलन महसूस करती है। जो एक प्राकृतिक प्रक्रिया है। यदि आप अपनी पत्नि के सामने किसी दोस्त की पत्नी या फिर किसी दूसरी महिला की तारीफ करते है। तो फिर पत्नि के गुस्से से आप नही बच पायेगें।

5 activities of husbands bring anger to wives,relationship tips,relations,mates and me,angry wife ,रिलेशनशिप टिप्स, पत्नी का गुस्सा होना

कभी चीज़ों को सही से ना रखें

दिनरात की मेहनत करने के बाद यदि चीजे सही जगह पर ना मिले तो हर हाउसवाइफ को ये बातें काफी खराब लगती है। फिर यदि पति भी किसी समान को सही जगह पर ना रखें। या हर कपड़े बिखेर कर गीले फर्श पर चल दें। फिर पत्नि का गुस्सा ऐसे हालात देखकर सातंवे आसमान पर आ सकता है। इसलिये यदि आप उन्हें खुश देखना चाहते है तो ऐसी गलतियों को करने से बचें।
उन्हें इग्नोर करें


हर पत्नियां चाहती है कि पति उनकी बातों को सुनें यदि उनकी बाते आप अनसुनी करते हुये अपने काम में व्यस्त होने की कोशिश करते है तो आप पत्नी के गुस्से का शिकार बन सकते है। इसलिये उनकी बातों को पूरी तरह से सुने उन्हे इग्नोर ना करें।

अपनी गलती ना मानें


पति पत्नी के बीच की लड़ाई में यदि पति अपनी गल्तियों को ना सुधारे तो बहस काफी बढ़ सकती है। इसलिये आप अपनी पत्नी के गुस्से से बचने के लिये बेमतलब की बहस ना करें। अपनी गलती को तुंरत ही स्वीकार कर लें।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com