बुजुर्गों का आशीर्वाद होता है बहुत जरूरी, इस तरह रखे उनका ख्याल

By: Ankur Sat, 20 Oct 2018 11:53:10

बुजुर्गों का आशीर्वाद होता है बहुत जरूरी, इस तरह रखे उनका ख्याल

वर्तमान समय की व्यस्ततम जीवनशैली में देखा गया है कि लोग समय के साथ अपने रिश्ते भी खोने लगे हैं। खासतौर पर अपने बुजुर्गों को समय नहीं देते हैं और कई लोग तो उन्हें वृद्धाश्रम में छोड़कर आ जाते हैं, जिससे बुजुर्ग भी अन्दर से टूट जाते हैं। ऐसे में जरूरी होता है कि आप अपने रिश्तों की अहमियत समझें और आपको पालने वाले बुजुर्गों की जिम्मेदारी उठाएं। अज हम आपके लिए कुछ ऐसे टिप्स लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप अपने बुजुर्गों की केयर कर पाएँगे और इससे आपके रिश्तों में भी मजबूती आएगी। तो आइये जानते है इन टिप्स के बारे में।

* बुजुर्गों को व्यायाम और योग करने के लिए प्रेरित करते रहें बल्कि उनके साथ भी व्यायाम करें। इससे न केवल उनकी शारीरिक बीमारियां दूर भागेगी बल्कि आपका अकेलापन भी दूर होगा और वह फिट भी रहेंगे।

* अगर कभी उनके शरीर में किसी तरह की दर्द हो तो उन्हें पहले फर्स्ट एड दें और सुधार न दिखने पर फौरन उन्हें डॉक्टर के पास ले जाएं।

* बुजुर्गों को अगर ज्यादा कमजोरी महसूस हो या फिर भूलने की आदत हो तो उनके बाहर जाने पर उन पर नजर रखें और अगर घर वापिस आने में देर हो जाएं तो बाहर देखने जरूर जाएं।

relationship tips,grand parent blessings,blessing important ,रिलेशनशिप टिप्स, बुजुर्गों का आशीर्वाद, बड़ों का आशीर्वाद

* घर के बड़े बुजुर्ग अगर कोई काम करना चाहते हैं तो उन्हें मना न करें। अगर आप उन्हें मना करते हैं तो उन्हें लगता है कि आप उन्हें रोक-टोक कर रहेे हैं।

* बुजुर्गों को हमेशा सम्मान दें। उन्हें कभी भी ऐसी बात न कहें जिससे उनके मन को ठेस लगे। उन्हें बाहर लोगों से मिलने दें और नए दोस्त बनाने दें। इससे उनका अकेलापन दूर होगा और वह हमेशा खुश रहेंगे।

* उनके अनुभव और कहानी को ध्यान से सुनें। इससे हो सकता है उनकी सुनाई कहानी से आपको अपने जीवन की किसी परेशानी को हल मिल जाए।

* उनसे वसीयत, पॉवर ऑफ अटार्नी के बारे में बेहिचक प्यार से बात करें। उनकी सलाह भी सुनें और उन्हें अपने मुताबिक सलाह भी दें। इससे रिश्तों में खुलापन आएगा। उन्हें उनके मन के मुताबिक निर्णय लेने दें।

* आपसी प्यार बढ़ाने के लिए एक साथ बैठ खाना खाएं। इससे उनका अकेलापन भी दूर होगा और रिश्तों में मिठास भी आएगी। कभी-कभी उनकी मनपसंद का खाना बना कर भी खिलाएं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com