इन पंक्तियों की मदद से व्यक्त करें गुरु के प्रति अपनी आस्था, दें शुभकामनायें

By: Ankur Sat, 05 Sept 2020 10:51:32

इन पंक्तियों की मदद से व्यक्त करें गुरु के प्रति अपनी आस्था, दें शुभकामनायें

आज शिक्षक दिवस का खास मौका हैं जिसे भारतदेश में बहुत उत्साह और उमंग के साथ मनाया जाता हैं। आज का दिन शिक्षकों को समर्पित होता हैं और सभी शिक्षकों के प्रति अपना सम्मान दिखाते हुए उनका आशीर्वाद लेते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए कुछ शुभकामना सन्देश लेकर आए हैं जिनकी मदद से आप गुरु के प्रति अपनी आस्था व्यक्त कर सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन शुभकामना संदेश के बारे में।

अक्षर ज्ञान ही नहीं, गुरु ने सिखाया जीवन ज्ञान।
गुरुमंत्र को करे आत्मसात हो जाओ भवसागर से पार।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

अक्षर-अक्षर हमें सिखाते शब्द-शब्द का अर्थ बताते।
कभी प्यार से कभी डाँट से, जीवन जीना हमें सिखाते।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

गुरु की महिमा है अगम, गाकर तरता शिष्य।
गुरु कल का अनुमान कर, गढ़ता आज भविष्य।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

माटी से मूरत गढ़े, सद्गुरु फूंके प्राण।
कर अपूर्ण को पूर्ण गुरु, भव से देता त्राण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

गुरु-चरणों में बैठकर, गुर जीवन के जान।
ज्ञान गहे एकाग्र मन, चंचल चित अज्ञान।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

गुरु से भेद न मानिये, गुरु से रहें न दूर।
गुरु बिन ‘सलिल’ मनुष्य है, आँखें रहते सूर।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

शांति का पढ़ाया पाठ, अज्ञानता का मिटाया अंधकार।
शिक्षक ने सिखाया हमें, नफरत पर विजय हैं प्यार।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

गुरु है गंगा ज्ञान की, करे पाप का नाश।
ब्रम्हा-विष्णु-महेश सम, काटे भाव का पाश।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

आपसे से सीखा और जाना, आप को ही गुरु माना।
सीखा सब आपसे हमने, कलम का मतलब भी आपसे जाना।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं

शिक्षक दिवस के अवसर पर, मेरे गुरु के चरणों में प्रणाम।
मेरे गुरु जी कृपा राखियो, तुझे ही अर्पण मेरे प्राण।।
शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनायें

ये भी पढ़े :

# कोरोनाकाल में इस तरह निभाए लॅान्ग डिस्टेंस रिलेशनशिप, मजबूत होगा रिश्ता

# रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए रखें इन बातों का विशेष ध्यान

# बच्चों के साथ अपने रिश्तों को करें मजबूत, उन्हें दोस्त बनाने के लिए अपनाएं ये टिप्स

# आपके वैवाहिक जीवन को मजबूत बनाएंगे ये टिप्स

# साथ में मूवी देखना बढ़ाएगा आपके रिश्ते की मजबूती, दूरियां होगी कम

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com