लॉकडाउन में रिश्तों की मजबूती का जरिया बनेगा सोशल मीडिया

By: Priyanka Tue, 28 Apr 2020 1:17:15

लॉकडाउन में रिश्तों की मजबूती का जरिया बनेगा सोशल मीडिया

आजकल हर कोई सोशल मीडिया की दुनिया में डूबा हुआ है। इसका असर हमारे रिश्तों पर साफ दिखाई देता है। लोग अक्सर अपना समय सोशल मीडिया के साथ बिताना पसंद करते हैं। आमतौर पर आपने भी किसी को देखा होगा कि वो लगातार अपनी सोशल मीडिया को चेक करता रहता है। लेकिन जरूरी नहीं की अगर जो लोग सोशल मीडिया के साथ समय बिता रहे हैं वो हमेशा गलत ही हो। इन दिनों जब हम सभी लॉकडाउन के कारण घरों में बंद हैं तो सोशल मीडिया की सहायता से अपने रिश्तों में मजबूती लाने का प्रयास करें। आईये जानें कैसे।

lockdown in india,coronavirus in india,mates and me,relationship tips,social media,strengthen relationships ,रिलेशनशिप टिप्स, सोशल मीडिया, कोरोना वायरस, लॉक डाउन

कमेंट्स के जरिए प्यार बयां करें

जब आपका कोई अपना सोशल मीडिया पर उसकी फोटो या कोई अच्छी बात पोस्ट करे तो आपको उस पर किसी तरह का गलत कमेंट करने से बचना चाहिए। इसकी जगह आप अपने पोस्ट पर कोई ऐसा कमेंट करें जिससे उसको अच्छा लगे।

पार्टनर से छिपा कर सोशल मीडिया न चलाएं


अगर आप अपने पार्टनर से छिप कर सोशल मीडिया पर ऑनलाइन जाते हैं तो ऐसे आपके पार्टनर को आप पर शक होने लगता है। उन्हें ये लगता है कि आप उनसे छिप कर किसी से बात कर रहे हैं। इसलिए आपको कोशिश करनी चाहिए कि आप उनके सामने ही अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ऑनलाइन जाएं। इससे उन्हें इस बात का अहसास होगा कि आप उन्हें कितना जरूरी समझते हैं।

lockdown in india,coronavirus in india,mates and me,relationship tips,social media,strengthen relationships ,रिलेशनशिप टिप्स, सोशल मीडिया, कोरोना वायरस, लॉक डाउन

पुरानी बातें शेयर करें

इन दिनों जब आपके पास ऑफिस जाने का और काम का ज्यादा प्रेशर नहीं है तो अपने फैमिली और दोस्तों के ग्रुप पर उनसे जुडी पूरी बातें शेयर करें। इससे आपका टाइम पास हो जायेगा और आपके रिश्तों में भी मधुरता आएगी।

फोटोज शेयर करें

खाली बैठें हैं तो होने दोस्तों और रिश्तेदारों के साथ पुरानी फोटो शेयर करें। हर फोटो से कईं यादे जुडी होती है, उन यादों को सबके साथ मिलकर फिर से जीने की कोशिश करें।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com