Valentine Week Special: रोज डे पर इन शायरी से करें पार्टनर को इम्प्रेस, हवा में घुलने लगेगी प्यार कि खुशबू

By: Ankur Mundra Tue, 05 Feb 2019 3:18:43

Valentine Week Special: रोज डे पर इन शायरी से करें पार्टनर को इम्प्रेस, हवा में घुलने लगेगी प्यार कि खुशबू

वैलेंटाइन वीक का पहला दिन रोज डे के नाम से जाना जाता हैं, जिसमें गुलाब का फूल देकर अपने मन कि बात बाते जाती हैं। लेकिन इसी के साथ जरूरी होता है कि आप कुछ ऐसा कहें जो उनको इम्प्रेस कर जाए और वो आपके प्यार में राम जाए। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ ऐसी शायरी लेकर आए है जिन्हें 'रोज डे' पर गुलाब देने के साथ जरूर सुनाए, ताकि वो आपसे इम्प्रेस हो जाए।

* गुलाब की खूबसूरती भी फिकी सी लगती है, जब तेरे चेहरे पर मुस्कान खिल उठती है,
यूं ही मुस्कुराते रहना मेरे प्यार तू, तेरी खुशियो से मेरी सांँसे जी उठती हैं।

* आपके होठों पर सदा खिलता गुलाब रहे, खुदा ना करे आप कभी उदास रहे,
हम आपके पास चाहे रहे ना रहे, आप जिन्हें चाहे वो सदा आपके पास रहे।

* चमन से बिछड़ा हुआ एक गुलाम हूं, मैं खुद अपनी तबाही का जवाब हूं,
यू निगाहें ना फेर मुझसे मेरे सनम, मैं तेरी चाहतों में ही हुआ बर्बाद हूं।

rose day quotes,valentines quotes,valentines 2019 ,वैलेंटाइन 2019, रोज डे 2019, रोज डे शायरी, शायरी, संदेश

* बड़े ही नाजो से पली हो तुम, इसलिए तो गुलाब की कली हो तुम,
जिससे मिलने की बेकरारी सताए, दिल में आने वाली खली बली हो तुम।

* बहाने से आपकी बात करते हैं, हर पल आपको महसूस करते हैं,
इतनी बार सांस ना लेते होंगे, जितनी बार हम आपको याद करते हैं।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com