पति-पत्नी के रिश्ते में इन तरीकों से कायम रखें भरोसा, बनी रहेगी मजबूती
By: Ankur Wed, 21 Oct 2020 7:07:05
पति-पत्नी का रिश्ता अपनेआप में बेहद महत्वपूर्ण होता हैं जो समय के साथ मजबूत होता जाता हैं। यह रिश्ता भरोसे पर टिका होता हैं। जैसे-जैसे भरोसा बढ़ता जाता हैं रिश्ते में मजबूती बढ़ने लगती हैं। सभी इस रिश्ते की मजबूती को बढ़ाने के लिए कई तरीके आजमाते हैं। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स बताने जा रहे हैं जिन्हें अपने रिश्ते में आजमाकर आप अपने भरोसे को और बढ़ा सकते हैं। तो आइये जानते हैं इन तरीकों के बारे में।
समय के साथ परिवर्तन है जरूरी
जब हम किसी से प्यार करते हैं तो हम उसे खुश रखने की हर मुमकिन कोशिश करते हैं। ऐसे में एक दूसरे के साथ एडजस्ट होना बेहद जरूरी है। अगर आप अपने संबंधों में भरोसे को मजबूत बनाना चाहते हैं तो सामने वाले की अपेक्षा को स्वीकार करें। साथ ही उसे अपनी उम्मीदों और अपनी परिस्थितियों के बारे में समझाएं, जिससे आप दोनों को एक दूसरे की परिस्थितियों का ज्ञान हो।
एक दूसरे को पर्सनल स्पेस दें
अक्सर आपने देखा होगा कि कुछ संबंधों में इस बात का झगड़ा रहता है कि तुम मुझे पल भर के लिए भी अकेला नहीं छोड़ते। यह लाइन सुनने में जितनी रोमांटिक है उतनी ही उस इंसान के लिए इरिटेटिंग भी है। इसीलिए अपने साथी को पर्सनल स्पेस जरूर दें। उससे दोस्तों के साथ या अपने परिवार के साथ अकेले समय बिताने का भी मौका दें। इससे उसे आपकी अहमियत का भी एहसास होगा।
अपने अंदर कोई बात दबाकर ना रखें
अगर आपको किसी भी बात का बुरा लगता है तो अपने साथी को जरूर बताएं। इससे वह भविष्य में उस बात को दहोराएगा नहीं। अगर आप अपने मन में इस तरह की बातों को दबा कर रखेंगे तो आपके साथी को कभी पता नहीं चलेगा कि आपको कौन सी बात अच्छी लगी और कौन सी बात बुरी। साथ ही संबंधों में भी तनाव आएगा।
तुलना करना पड़ सकता है भारी
अपने और अपने साथी के परिवार की तुलना कभी ना करें। अक्सर आपने देखा होगा कि जब पति पत्नी में लड़ाई होती है तो वे कहते हैं कि तुम्हारे घर वालों ने तुम्हें कुछ नहीं सिखाया। इस तरह की कटु वाक्यों का प्रयोग संबंधों को खराब कर सकता है। इसके अलावा आपके साथी को लग सकता है कि आप उसके परिवार का अनादर कर रहे हैं। इसलिए लड़ाई या किसी अन्य मुद्दों पर परिवार को बीच में लाना सही नहीं है।
अपने पार्टनर को दें स्वतंत्रता
अक्सर हम जो फिल्म या टीवी पर देखते हैं याद रखिए वह मात्र एक कहानी है। उस कहानी को अपनी जिंदगी में उतारना सही नहीं है। जिस तरह के रोमांस अपने संबंध में लाने की सोच रहे हैं, हो सकता है कि वह केवल फिल्म और टीवी में ही अच्छा लगे। असल जिंदगी में उससे आपके साथी को आहात भी पहुंच सकता है। ध्यान रखें कि अपने साथी को स्वतंत्रता देना ही प्रेम है।
ये भी पढ़े :
# इस तरह विकसित करें बच्चों में सोचने की क्षमता, मानसिक रूप से होंगे मजबूत
# इन तरीकों से कराए पार्टनर को अपनेपन का एहसास, मजबूत होगा रिश्ता, आएगी नजदीकियां
# सभी के सामने बच्चों को डांटना नहीं मुनासिब, इन 5 तरीकों से पड़ता हैं बुरा प्रभाव
# क्या आप भी जीवनसाथी ढूंढने के लिए मैट्रिमोनियल साइट्स की ले रहे हैं मदद, इन बातों पर दें ध्यान
# आपके रिश्ते को मजबूत बनाता हैं पार्टनर के साथ मूवी देखना, इस तरह डालता हैं प्रभाव