झगड़े के बाद जरूरी हैं रूठे पार्टनर को मनाना, इस तरह मांगे माफी
By: Ankur Thu, 03 Dec 2020 2:26:29
शादीशुदा रिश्ते को नोंकझोंक से भरा माना जाता हैं जिसमें कई बार ऐसे मौके आते हैं जब नहीं चाहते हुए भी आपस में अनबन हो जाती हैं और आपका पार्टनर आपसे रूठ जाता हैं। अच्छी रिलेशनशिप के लिए जरूरी हैं कि पार्टनर को मनाया जाए और उसके लिए सबसे सही तरीका हैं सॉरी कहना। लेकिन सॉरी कहने के दौरान भी सही शब्दों का चयन होना जरूरी हैं। शब्दों की मदद से रिश्ते में आई खटास को आसानी से दूर किया जा सकता हैं। आज इस कड़ी में हम आपको इसी से जुड़े कुछ टिप्स बताने जा रहे हैं कि किस तरह अपने रूठे पार्टनर को मनाया जाए।
पार्टनर को वैल्यू दें
मनमुटाव के बाद आप अपने पार्टनर को पूछें कि इस तनावपूर्ण माहौल को ठीक करने के लिए मुझे क्या करना चाहिए। इससे आपके पार्टनर को समझ आएगा कि आपने उसे वैल्यू दी है। इससे तनाव कम करने में मदद तो मिलेगी ही, साथ ही दिल भी हल्का हो जाएगा। एक-दूसरे को वैल्यू का अहसास कराना जरूरी है।
झगड़े के बारे में अगले दिन बात करें
झगड़े और बाद-विवाद के बाद माहौल गर्म हो जाता है, ऐसे में दोनों पार्टनर मुद्दे को स्पष्ट करने की कोशिश उसी समय नहीं करें। इससे और ज्यादा तनाव का माहौल हो सकता है। जो भी घटित हुआ, इसके बारे में चर्चा अगले दिन के लिए छोड़ दें। तब तक माहौल शांत हो जाता है और बात करना आसान होता है।
भावनाओं को समझें
झगड़े के बाद पार्टनर के इमोशन को समझने की कोशिश करें। झगड़ा खत्म करने के लिए आप कह सकते हैं कि मैं आपकी भावनाओं की कद्र करता हूं या करती हूं। इससे यह भी पता चलेगा कि आपने अपनी तरफ से तनावपूर्ण स्थिति को ठीक करने का प्रयास किया है।
सॉरी कहें
किसी भी झगड़े का अंत करने के लिए यह शब्द बेस्ट माना जा सकता है। अपनी गलती मानते हुए कहें कि सॉरी मुझसे गलती हुई, मेरा इरादा आपका दिल दुखाना नहीं था। दिल से मांगी गई माफ़ी से किसी भी इंसान का गुस्सा शांत किया जा सकता है। ईमानदारी से ऐसा करने से आपका पार्टनर खुश हो सकता है।
वादा करें
जो गलती आपने की है, उस पर काम करने का वादा आप अपने पार्टनर से कर सकते हैं। उन्हें यह कहें कि मैंने जो गलती की गई, वह फिर से रिपीट नहीं होगी। मैं अपनी गलतियों को सुधारने का पूरा प्रयास करूंगा या करूंगी। इससे एक-दूसरे का मनमुटाव जल्दी ही खत्म करने में मदद मिलेगी। गलती सुधारने का वादा करके उस पर काम करना अहम है।
ये भी पढ़े :
# रिश्तों की मजबूती के लिए शादी से पहले ही छोड़ दें अपनी ये आदतें