Valentine Week Special: गुलाब का फूल दर्शाता है आपका प्यार, संख्या भी रखती है मायने

By: Ankur Mundra Tue, 05 Feb 2019 3:17:25

Valentine Week Special: गुलाब का फूल दर्शाता है आपका प्यार, संख्या भी रखती है मायने

प्यार का सप्ताह अर्थात वेलेंटाइन वीक की शुरुआत 7 फ़रवरी, गुरुवार को ROSE DAY से होने जा रही हैं। यह सप्ताह अपनी शुरुआत से ही रंग बिखेरना शुरू कर देता है और चारों तरफ इसकी झलक आसानी से देखी जा सकती हैं। इस दिन सभी एक-दूसरे को गुलाब का फूल देते हैं और अपने मन कि चाहत को दर्शाते हैं। लेकिन क्या आप जानते है कि ROSE DAY के दिन दी गई गुलाब के फूलों कि संख्या भी बहुत मायने रखती हैं और सामने वाले की फीलिंग्स को दर्शाती हैं। तो आइये जानते है कितने फूल दर्शाते है कौनसी चाहत को।

* 1 गुलाब : आप मेरे जीवन से पहले ऐसे व्यक्ति हैं, जिससे मुझे प्यार हो गया।

* 2 गुलाब : एक-दूसरे के लिए समान रूप से दिलों में प्यार होना।

* 3 गुलाब : प्यार का इजहार।

number of roses,meaning of roses,valentines 2019,rose day 2019 ,वैलेंटाइन 2019, रोज डे 2019, गुलाबों की संख्या का महत्व

* 6 गुलाब : इसका मतलब है कि मैं आपका दीवाना हूं।

* 7 गुलाब : मरते दम तक करूंगा प्यार।

* 10 गुलाब : आप परफेक्ट हैं।

* 11 गुलाब : आपको सबसे ज्यादा चाहता हूं।

* 15 गुलाब : माफी मांगने के लिए।

* 24 गुलाब : 24 घंटे में एक भी पल नहीं भुलाऊंगा।

* 100 गुलाब : सौ साल तक इसी तरह प्यार करेंगे।

* 101 गुलाब : तुम मेरे इकलौते प्यार हो।

* 365 गुलाब : पूरे साल में हर पल प्यार करूंगा।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com