Valentine Week Special: इस तरह मनाए अपना वैलेंटाइन वीक स्पेशल, बन जाएगा सबसे यादगार
By: Ankur Mundra Tue, 05 Feb 2019 5:07:44
प्रेमी जोड़ों को जिन लम्हों का इंतजार रहता है वो आ चुका हैं अर्थात वैलेंटाइन वीक का आगमन होने वाला है, जिसका इंतजार हर प्रेम जोड़े को होता हैं क्योंकि यही वो पल होते है जब वे एक-दूसरे से अपने जज्बात बयाँ करते हैं और उन्हें स्पेशल फील करवाते हैं। वैलेंटाइन वीक का हर दिन नया और स्पेशल होता हैं जिसे मनाने का तरीका भी स्पेशल होना जरूरी हैं। इसलिए आज हम आपके लिए वैलेंटाइन वीक को स्पेशल बनाने के कुछ टिप्स लेकर आए हैं। तो आइये जानते है इनके बारे में।
* Rose day - रोज डे (7 फरवरी)
रोज डे पर आप अपने पार्टनर को अलग-अलग तरह के गुलाब देकर अपनी फीलिंग शेयर कर सकते है। इसके अलावा अपने पार्टनर को उनकी पसंद का बुके भी गिफ्ट कर सकते हैं।
* Propose day - प्रोपोज़ डे (8 फरवरी)
वेलेंटाइन वीक के इस दूसरे दिन आप जिसे प्यार करते हैं उसे अपने दिल की हर बात बता सकते है।
* Chocolate day - चॉकलेट डे (9 फरवरी)
चॉकलेट खाना तो हर किसी को पसंद होता है। ऐसे में इस दिन आप पार्टनर को हार्टशेप चॉकलेट देकर अपना प्यार जता सकते हैं।
* Teddy day - टेडी डे (10 फरवरी)
आप अपने पार्टनर को एक सॉफ्ट टेडी देकर उन्हें स्पैशल फील करवा सकते है। इसे स्पैशल बनाने के लिए आप पार्टनर और अपना नाम भी उसपर लिखवा सकते है।
* Promise day (11 फरवरी)
इस दिन आप पार्टनर से कोई भी प्यारा सा वादा करें लेकिन वादा वो ही करें जिसे आप निभा सके।
* Hug day - हग डे (12 फरवरी)
पार्टनर को इस दिन गले लगाकर आप उन्हें अपना प्यार महसूस करवा सकते है। इसे स्पैशल बनाने के लिए आप उन्हें कोई गिफ्ट भी दे सकते है।
* Kiss day - किस डे (13 फरवरी)
दुनियाभर में इस दिन को अलग-अलग तरह से सेलिब्रेट करते है। इस दिन अपने पार्टनर को किस कर के आप उन्हें अपनी फीलिंग के बारे में बता सकते है।
* Valentines Day - वैलेंटाइन्स डे (14 फरवरी)
इस दिन का इंतार तो हर कपल को बेसब्री से होता है। आप कुछ खास डिनर प्लान, लॉग ड्राइव या सरप्रराइज पार्टी से पार्टनर के लिए इस दिन को स्पैशल और यादगार बना सकते है।