International Friendship Day 2020 : दोस्त के स्वभाव अनुसार दे गिफ्ट
By: Ankur Thu, 30 July 2020 2:25:22
दुनियाभर के कई देशों में 30 जुलाई का दिन फ्रेंडशिप डे के तौर पर मनाया जाता हैं। हांलाकि भारत में अगस्त के पहले रविवार के दिन फ्रेंडशिप डे मनाया जाता है। फ्रेंडशिप डे दोस्ती के लिए जाना जाता हैं जो ऐसा रिश्ता हैं जिसे इंसान खुद बनाता हैं। एक सच्चा दोस्त ही हमारी जिंदगी के हर मुकाम पर हमारा साथ देता हैं। तो इस 'फ्रेंडशिप डे' के मौके पर अपने जिगरी दोस्त को गिफ्ट देना तो बनता ही हैं। ऐसे में सबसे अच्छा हैं अपने दोस्त के स्वभाव के अनुसार उसे गिफ्ट दिया जाए।
जब दोस्त हो कूल डूड टाइप
हमारे कई दोस्तों को फैशन का बढ़ा शौक होता है। उन्हें नए स्टाइलिश कपड़े व एसेसरीज़ ट्राई करना बेहद पसंद होता है। अगर आपको दोस्त भी ऐसा ही है तो आर उसे लेटेस्ट सनग्लासेज़, क्लासिक वॉलेट, ट्रेंडी घड़ी या ऐसा ही कुछ और गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के दोस्तों को आमतौर पर वे चीज़ें ज्यादा पसंद आती है जो थोड़ा कलरफल और ध्यान खींचने वाली हों। जैसे कि कोई कूल सा एविएटर्स या एक कलरफुल बैकपैक। तो आप अपने ऐसे कूल डूड टाइप्स दोस्त को कीजिए एक कॉम्बो गिफ्ट कर सकते/सकती हैं जो फैशनेबल, फन और ट्रेंडी हो।
ट्रैवल का शौकीन दोस्त
जिन लोगों का पेशन ट्रैवलिंग होता है उन्हें स्टाइलिश ट्रेवल बैग्स, ट्रॉलीज़ और स्पोर्ट्स ग्लासेज़ आदि की ज़रूरत होती है, जो न सिर्फ उन्हें एयरपोर्ट पर अच्छा और स्टाइलिश दिखा सकें बल्कि ट्रेवल में जौरान मददगार भी साबित हों। आप अपने ऐसे दोस्त को कोई प्रिंटेड या टेक्सचर्ड बैग गिफ्त कर सकते हैं। उसे मिनि बैग या डिजिटल ट्रेवल ऐसेसरीज़ भी गिफ्ट की जा सकती हैं।
फिटनेस का दीवाना दोस्त
अगर आपके दोस्त को स्पोर्ट्स और जिमिंग पसंद है, तो उसे चाहिए होंगी ऐसी ऐक्सेसरीज़ जो वर्सटाइल होने के साथ-साथ आरामदायक और स्टाइलिश भी हों। इस तरह के दोस्तों को ड्राई फिट कपड़ों और स्नीकर्स और इलेक्ट्रिक शेवर आदि का हमेशा जरूरत रहती है। आप उन्हें ये गिफ्ट कर सकते हैं।
मिस्टर जेंटलमैन प्रोफेशनल टाइप
अगर आपका दोस्त काम का दीवाना है और खुद को हमेशा प्रोफेश्नली ड्रेस्ड रखना चाहता है तो उसे क्लासी फॉर्मल और आरामदायक कपड़े गिफ्ट करें। उसे शर्ट्स, टाई और बाकी की फॉर्मल चीज़ें बेहद पसंद आएंगी। बस इन्हें लेते समय उसके कलर च्वॉइस का खयाल रखें। आप चाहें तो ऐसे दोस्तों के लिए कोई सिंपल वॉलेट, लेदर बेल्ट, क्लासिक वॉच और एक ब्लैक पोलो टी जिसे ब्लेज़र के साथ भी लेयर किया जा सके गिफ्ट कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# आपको अच्छे मेजबान बनाएंगे मेहमान नवाजी के ये तरीके
# इन आसान तरीकों से मिलेगा महिलाओं को तनाव से छुटकारा
# नई रिलेशनशिप में दरार डाल सकती हैं ये गलतियाँ
# बॉयफ्रेंड से दूरियों की वजह बनती हैं गर्लफ्रेंड की ये आदतें