अगर आपका बच्चा भी जाता है प्री स्कूल, ये 8 आदतें सिखाना बहुत जरूरी
By: Ankur Tue, 20 Aug 2019 3:06:14
हर पेरेंट्स की चाहत होती है कि उनका बच्चा कम उम्र में ही बहुत कुछ सीख जाए और इसके लिए पेरेंट्स आजकल बच्चों को कम उम्र में ही स्कूल में दाखिल करवा देते हैं। ताकि एक उम्र के बाद वह दूसरे बच्चों से आगे बढ़ सकें। लेकिन पेरेंट्स को यह भी समझने की जरूरत है कि बच्चे का पहला स्कूल उसका घर ही होता हैं और आपको देखकर ही वह कई चीजें सीखता हैं। ऐसे में जरूरी हैं कि बच्चों को जब प्री स्कूल में डलवाया जाए तो घर पर उन्हें कुछ आदतें सिखाई जाए। आज हम आपको उन्हीं आदतों के बारे में बताने जा रहे हैं जो बच्चों को जरूर सिखानी चाहिए।
- रोज के काम आने वाली छोटी छोटी बातें जैसे की नाक पोंछना, लंच बॉक्स खोलना, बैग बंद करना व खोलना, खांसी करते हुए मुंह पर हाथ रखना।
- उन्हें अगर किसी चीज की जरुरत है तो वह किस तरह से उसकी डिमांड करें।
- स्कूल जाने से पहले उन्हें घर पर थोड़ा बहुत पढ़ना सीखाएं, उन्हें स्कूल जाने के लिए तैयार करें। उन्हें समझाएं स्कूल क्या होता हैं।
- उन्हें सुबह उठ कर खुद टॉयलेट सीट पर बैठना सीखाएं, जिससे की वह स्कूल जा कर खुद टॉयलेट जा सकें। उन्हें सिखाएं कि अगर उन्हें बाथरुम जाना है तो वह किस तरह से बताएं, न की हर बार बीच में कर दें।
- उन्हें खेलने के बाद खुद अपने खिलौने सहीं जगह पर रखना सीखाएं।
- उन्हें पार्क में ले जाएं ताकि वह दूसरे बच्चों के साथ आसानी से घुल मिल सकें। उन्हें बड़ों का सम्मान करना सीखाएं।
- उन्हें अपना नाम, घर का पता, अभिभावकों का नाम, फोन नंबर जरुर याद करवाएं।
- उन्हें गुड टच और बैड टच के बारे में बताएं, किस तरह से वह अंजान लोगों से दूर रहे।