अपने दिल की बात कहने में शर्माते हैं आप, ले सकते है इन टिप्स का सहारा
By: Priyanka Mon, 09 Dec 2019 4:52:25
ऐसा बिल्कुल नहीं है कि शर्मीले या इंट्रोवर्ट लोग अच्छे प्रेमी नहीं होते या दूसरे लोगों की तुलना में कम रुचिकर होते हैं। उनमें भी भावनायें होती हैं। बस वे अपनी भावनाओं और अपने इमोशंस को आसानी से बयां नहीं कर पाते हैं और ना ही किसी से अपने प्यार को दर्शा पाते हैं। असल में इस तरह के प्रेमी दुनिया के सामने थोड़े असहज हो जाते हैं।अगर आप भी ऐसे ही लोगों में शुमार हैं जो इंट्रोवर्ट या शर्मीले हैं तो डरिये नहीं। यहां हम आपको अपने दिल की बात बताने और प्यार का इजहार करने के लिए कुछ टिप्स बता रहे हैं। यकीनन ये आपके काम आएंगे-
बातचीत करने के टॉपिक पहले ही सोच लें
अगर आप इस बात को लेकर परेशान हैं कि अपने पार्टनर से क्या कहेंगे और आपकी बातचीत का यह सिलसिला कहीं पहुंचने से पहले ही खत्म हो जाएगा तो ऐसे में बेहतर है कि इस संबंध में थोड़ी प्रैक्टिस और थोड़ा सा होमवर्क कर लें। इसके लिए उसे सोशल नेटवर्किंग साइटों में सर्च करें। उसका किस चीज में इंट्रेस्ट है, यह पता लगाएं। ऐसा करने से आपको पता चलेगा कि उसकी किस चीज में रुचि है। इस तरह आपको बातचीत करने के लिए बेहतर टॉपिक मिल जाएंगे।
ऐसी जगह जायें जहां आप सहज रहें
ऐसी जगहों पर जाएं जहां आप पहले भी जा चुके हैं जैसे किसी रेस्ट्रोरेंट आदि। ऐसी जगह पर आप सहज रहेंगे। साथ ही मन पसंद खाने की चीजें भी ऑर्डर कर पाएंगे, जो कि आपकी डेटिंग को और भी मजेदार बना देगा।
डेट के लिए आप लंच या डिनर के समय को चुनें
डेट के लिए आप लंच या डिनर के समय को चुनें। संभवतः यह समय आपके लिए उपयुक्त हो। लंच या डिनर में आमतौर पर कोई बोर नहीं होता और अपने मन की बात आसानी से कह भी पाता है।
जैसे हैं, वैसे ही रहें
किसी को इंप्रेस करने के लिए खुद को बदलने की कोशिश ना करें। याद रखें कि अगर आपका पार्टनर आपको वैसे ही कबूल करता है तभी आपका रिश्ता अपनी पहचान बना पाएगा। याद रखें कि पार्टनर को इंप्रेस करने के लिए खुद से झूठ बोलना सही नहीं है।
खुद को बेहतर बनाने की कोशिश करे
पिछली डेट में की गई गलतियों को जानें, किस तरह खुद को एक्सप्रेस किया, उसे और बेहतर करने की कोशिश करें। पार्टन से पहले से ज्यादा रुचिकर सवाल पूछें, अच्छी बातचीत करें।