एक इंट्रोवर्ट मां बनाती हैं एक विशेष पहचान, करती हैं बच्चों की अच्छी परेंटिंग

By: Priyanka Tue, 07 Jan 2020 4:28:49

एक इंट्रोवर्ट मां बनाती हैं एक विशेष पहचान, करती हैं बच्चों की अच्छी परेंटिंग

क्या आप अकेले कुछ वक्त बिताने के लिए तरसती हैं और यह चाहती हैं कि आपके बच्चे थोड़ी ज्यादा देर तक सोएं ताकि आप रिग्रुपिंग के लिए समय निकाल सकें। अगर ऐसा है तो इस बात की सम्भावना है कि आप एक शक्तिशाली अंतर्मुखी मां हैं। हम आपको बताएंगे विशेषज्ञों के अनुसार अंतर्मुखी माओं में कुछ ऐसी ताकत होती है, जो उन्हें एक अलग पहचान देती है और उनके बच्चों को अच्छी पेरेंटिंग-

qualities of an introvert mother,introvert mother,parenting tips,mates and me,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स , पेरेंटिंग टिप्स, इन्त्रोवेर्ट माँ

बच्चों को पूरी आजादी

जिस तरह इंट्रोवर्ट माओं को अकेले रहने के लिए समय चाहिए, उसी तरह बच्चों को भी इसकी जरूरत होती है। इस बात को समझने वाली मां अपने बच्चों की इस जरूरत का पूरा ख्याल रखती है। इससे बच्चों में स्वतन्त्रता का भाव पैदा होता है। बचपन में उनमे ये भाव जगाने के लिये बच्चे भी आपका शुक्रिया अदा करेंगे।

बेहतरीन श्रोता होती हैं


आपने कभी गौर किया होगा कि बच्चों के स्कूल में पेरेंट-टीचर मीटिंग के दौरान जहां ज्यादातर एक्सट्रोवर्ट पेरेंट्स अपनी बात रखने की जद्दोजहद करते हुए ऐसे प्रतीत होते हैं कि वे एक-दूसरे पर चिल्ला रहे हैं। यहां आप धक्का-मुक्की का हिस्सा ना बनकर एक अच्छी श्रोता के रूप में सामने आती है। इंट्रोवर्ट व्यक्तियों की ये ख़ास पहचान होती है।

qualities of an introvert mother,introvert mother,parenting tips,mates and me,relationship tips ,रिलेशनशिप टिप्स , पेरेंटिंग टिप्स, इन्त्रोवेर्ट माँ

अभिव्यक्ति में मददगार

अंतर्मुखी मां अपनी भावनाओं के साथ अकेले वक्त बिताती हैं, जिससे वह उन्हें बेहतर समझ पाती हैं। और जरूरत पड़ने पर अभिव्यक्त भी कर पाती हैं। चूंकि बच्चे ऐसा करने में समर्थ नहीं होते तो मां स्वाभाविक तौर पर उन्हें अपनी भावनाओं को समझने और अभिव्यक्त करने में मदद करती है।

दोस्तों को समझने में बच्चों की सहायक


नन्हें एक्सट्रोवर्ट के लिए अपने इंट्रोवर्ट दोस्त की कभी-कभार शांत समय की मांग को समझ पाना मुश्किल हो जाता है। ऐसे में एक इंट्रोवर्ट मां अपने बच्चों को ये समझाने में अहम भूमिका निभा सकती है कि इसमें कुछ अजीब नहीं है।

बेहतर समझ और संतुलन को महत्व


एक अंतर्मुखी मां का डे प्लानर सुलझा हुआ होता है। क्योंकि बचपन में बहिर्मुखी बनने के दवाब को झेल चुकी मां अपने बच्चों को इससे दूर रखना और उनकी पसंद का काम करने की छूट देना चाहती है। इससे बच्चों की दिनचर्या में संतुलन बना ।वह किसी बेवजह के तनाव या दवाब में नहीं आते और खुलकर खुशहाल जिंदगी जीते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com