इस तरह करें ऑटिज्म ग्रसित बच्चों की देखभाल, मिलेगा उन्हें कॉन्फिडेंस
By: Ankur Thu, 02 May 2019 5:57:45
आज का समय कॉम्पिटिशन का ज़माना हैं जिसमें सभी बच्चे पहला स्थान प्राप्त करना चाहते हैं और निरंतर प्रगतिशील बनना चाहते हैं। लेकिन कुछ बच्चे ऐसे होते हैं जो ऑटिज्म ग्रसित है और समय की तुलना में उनके विकास की गति धीरे हैं। ऑटिज्म एक मानसिक विकार है जिसमें बच्चों को सीखने-समझने में दिक्कत आती हैं और वे जल्दी से दूसरों से कॉन्टेक्ट नहीं कर पाते हैं। ऐसे में इन बच्चों को स्पेशल केयर की जरूरत होती हैं। इसलिए आज हम आपके लिए कुछ टिप्स लेकर आए हैं जो इन बच्चों को कॉन्फिडेंस देने में मदद करेंगे। तो आइये जानते है इसके बारे में।
* सब्र से लें काम
अक्सर बच्चे को समझ ना आने पर पेरेंट्स गुस्सा दिखाने लगते हैं लेकिन ऐसा ना करें क्योंकि इससे बच्चों के दिमाग पर ज्यादा बुरा असर पड़ सकता है। ऐसे में जरूरी है कि आप अपने बच्चे से प्यार से बात करें।
* रखें तनावमुक्त
बच्चे को तनावमुक्त रखने की कोशिश करें। इसके लिए आप उन्हें कभी-कभार घूमाने भी लेकर जा सकते हैं। इसके अलावा बच्चे के सामने सामान्य बच्चों की तुलना ना करें।
* धीरे-धीरे सिखाएं
ऑटिस्टिक बच्चों को कुछ सिखाने के लिए जल्दबाजी न करें। उन्हें धीरे-धीरे बात समझाने की कोशिश करें और फिर उन्हें बोलना सिखाएं। साथ ही उनके सामने आसन शब्दों में बात करें, ताकि वह आसानी से समझ सकें।
* इशारों में करें बात
अगर बच्चे को बोलने में प्रॉब्लम होती है तो उनसे इशारों में बात करें। इशारों के जरिए उन्हें एक-एक शब्द सिखाएं। आप चाहें तो इसके लिए उन्हें स्पैशल स्कूल में डाल सकते हैं। आप चाहें तो उन्हें फोटो के जरिए भी चीजें समझा सकते हैं।
* आउटडोर गेम्स
बच्चों को शारीरिक और आउटडोर गेम्स खिलाएं और आप खुद भी उनके साथ खेल में शामिल हों। इससे बच्चे का कॉन्फिडेंस बढ़ेगा।
* हर वक्त रखें नजर
हर वक्त इन पर नजर रखना बहुत जरूरी है। किसी बात पर वे गुस्सा हो जाए तो उन्हें प्यार से शांत करें।
* टाइम-टू-टाइम दें दवाइयां
अगर परेशानी बहुत ज्यादा हो तो मनोचिकित्सक द्वारा दी गई दवाइयों का इस्तेमाल करें। साथ ही उन्हें दवाइयां टाइम-टू-टाइम दें।