पुरुषों की ये आदतें ख़त्म करती है महिलाओं की उत्तेजना

By: Ankur Tue, 26 June 2018 11:30:32

पुरुषों की ये आदतें ख़त्म करती है महिलाओं की उत्तेजना

सेक्स एक ऐसी क्रिया है जो पुरुष और महिलाओं को पास में लाती हैं और एक अच्छा सेक्स उनकी रिलेशनशिप को मजबूत बनाता हैं। लेकिन पुरुषों की कुछ ऐसी आदतें होती हैं जो सेक्स के समय महिलाओं को बिल्कुल पसंद नहीं आती हैं और महिलाओं की उत्तेजना को शांत कर देती हैं। पुरुषों की इन आदतों की वजह से महिलाओं की सेक्स करने की इच्छा ही समाप्त जो जाती हैं। इसलिए जरूरी है कि इन आदतों को जानकर सुधार जाए ताकि आपकी पार्टनर आपसे नाराज ना हों और आप अपने सेक्स का मजा अच्छे से ले सकने। तो आइये जानते हैं पुरुषों की उन आदतों के बारे में जो महिलाओं की उत्तेजना को ख़त्म कर देती हैं।

* लंबे और गंदे नाखून

लड़कियों पर तो लंबे और अच्छी तरह से मेंटेन किए हुए नाखून बेहद खूबसूरत लगते हैं लेकिन पता नहीं क्यों महिलाओं को पुरुषों के लंबे नाखून पसंद नहीं आते। खासकर अगर पुरुषों के नाखून लंबे, बेतरतीब और गंदगी से भरे हों तो यह किसी को भी पसंद नहीं आते।

* पैरों से आती बदबू

यह एक ऐसा कारण है जो सिर्फ महिलाओं की ही नहीं बल्कि पुरुषों की भी उत्तेजना खत्म कर सकता है। लेकिन चूंकि ज्यादातर पुरुष मोजे और बंद जूते पहनते हैं लिहाजा यह समस्या पुरुषों के साथ ज्यादा होती है। लिहाजा पुरुषों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वे हमेशा साफ मोजे पहनें और अपने जूतों को भी कभी-कभार अच्छी तरह से साफ कर लें ताकि उनके पैरों से बदबू न आए।

habits of men,women intimacy,intimacy tips ,उत्तेजना,महिलाओं की उत्तेजना

* दूसरे की बात न सुनना

सिर्फ महिलाएं और लड़कियां ही नहीं बल्कि कुछ पुरुष भी ऐसे होते हैं जिन्हें सिर्फ बातें करना पसंद होता है। वे दिनभर बिना रूके बातें कर सकते हैं लेकिन पार्टनर की बात बिलकुल नहीं सुनते। ऐसे लोगों की ज्यादातर बातचीत उनके खुद के ईर्द-गिर्द ही घूमती है। वे हर वक्त अपनी सफलता, अपनी समस्याओं के बारे में ही बात करते हैं और जब आप ऑफिस में हुई अपनी किसी समस्या के बारे में बात करेंगी तो वह आपको चुप करा देंगे।

* कॉमन सेंस की कमी

हम सभी पुरुषों से यह उम्मीद नहीं करते कि उनका IQ 170 होगा लेकिन दुनिया में क्या कुछ हो रहा है इसकी थोड़ी बहुत जानकारी होना और अपनी चीजों को समझने के लिए कॉमन सेंस का इस्तेमाल करना तो सभी को आना चाहिए। ऐसे में अगर आप दुनिया में हो रही चीजों से बिलकुल अनजान हैं तो हो सकता है कि आपकी पार्टनर आपकी इस हरकत को पसंद न करे।

* आई-कॉन्टैक्ट न करना

लड़कियों और महिलाओं से बात करते वक्त उनकी आंखों में आंखें डालकर बात करने का मतलब है कि आप अपने व्यवहार को लेकर कॉन्फिडेंट हैं और अगर आई कॉन्टैक्ट को सही तरीके से किया जाए तो यह बेहद सेक्सी भी लगता है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com