Cool हो या Rude इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्त के स्वभाव के अनुसार दे गिफ्ट

By: Ankur Wed, 01 Aug 2018 6:07:05

Cool हो या Rude इस फ्रेंडशिप डे पर दोस्त के स्वभाव के अनुसार दे गिफ्ट

अगस्त का पहला रविवार कोई साधारण दिन नहीं होता हैं। बल्कि यह दुनिया के उस रिश्तों को जताने का दिन हैं जो हम खुद बनाते हैं। अर्थात यह दिन है दोस्ती का दिन जिसे 'फ्रेंडशिप डे' के नाम से जाना जाता हैं। दोस्ती ही एक ऐसा रिश्ता हैं जो हम खुद बनाते हैं बाकी सभी रिश्ते पहले से बने हुए होते हैं और एक सच्चा दोस्त ही हमारी जिंदगी के हर मुकाम पर हमारा साथ देता हैं। तो इस 'फ्रेंडशिप डे' के मौके पर अपने जिगरी दोस्त को गिफ्ट देना तो बनता ही हैं। लेकिन सबसे बड़ी दिक्कत आती है कि क्या गिफ्ट दिया जाए। इसलिए आज हम आपके लिए लेकर आये हैं ऐसी जानकारी जिसकी मदद से आपको अपने हर टाइप के दोस्त के लिए कुछ ऐसा मिल जाएगा जो ना सिर्फ आपके बजट में फिट होगा बल्कि आपके दोस्त को पसंद भी आएगा।

* जब दोस्त हो कूल डूड टाइप

हमारे कई दोस्तों को फैशन का बढ़ा शौक होता है। उन्हें नए स्टाइलिश कपड़े व एसेसरीज़ ट्राई करना बेहद पसंद होता है। अगर आपको दोस्त भी ऐसा ही है तो आर उसे लेटेस्ट सनग्लासेज़, क्लासिक वॉलेट, ट्रेंडी घड़ी या ऐसा ही कुछ और गिफ्ट कर सकते हैं। इस तरह के दोस्तों को आमतौर पर वे चीज़ें ज्यादा पसंद आती है जो थोड़ा कलरफल और ध्यान खींचने वाली हों। जैसे कि कोई कूल सा एविएटर्स या एक कलरफुल बैकपैक। तो आप अपने ऐसे कूल डूड टाइप्स दोस्त को कीजिए एक कॉम्बो गिफ्ट कर सकते/सकती हैं जो फैशनेबल, फन और ट्रेंडी हो।

gift for friend,friendship day gift,gift according to behavior,friendship day 2018 ,फ्रेंडशिप डे 2018

* मिस्टर जेंटलमैन प्रोफेशनल टाइप

अगर आपका दोस्त काम का दीवाना है और खुद को हमेशा प्रोफेश्नली ड्रेस्ड रखना चाहता है तो उसे क्लासी फॉर्मल और आरामदायक कपड़े गिफ्ट करें। उसे शर्ट्स, टाई और बाकी की फॉर्मल चीज़ें बेहद पसंद आएंगी। बस इन्हें लेते समय उसके कलर च्वॉइस का खयाल रखें। आप चाहें तो ऐसे दोस्तों के लिए कोई सिंपल वॉलेट, लेदर बेल्ट, क्लासिक वॉच और एक ब्लैक पोलो टी जिसे ब्लेज़र के साथ भी लेयर किया जा सके गिफ्ट कर सकते हैं।

* ट्रैवल का शौकीन दोस्त

जिन लोगों का पेशन ट्रैवलिंग होता है उन्हें स्टाइलिश ट्रेवल बैग्स, ट्रॉलीज़ और स्पोर्ट्स ग्लासेज़ आदि की ज़रूरत होती है, जो न सिर्फ उन्हें एयरपोर्ट पर अच्छा और स्टाइलिश दिखा सकें बल्कि ट्रेवल में जौरान मददगार भी साबित हों। आप अपने ऐसे दोस्त को कोई प्रिंटेड या टेक्सचर्ड बैग गिफ्त कर सकते हैं। उसे मिनि बैग या डिजिटल ट्रेवल ऐसेसरीज़ भी गिफ्ट की जा सकती हैं।

* फिटनेस का दीवाना दोस्त

अगर आपके दोस्त को स्पोर्ट्स और जिमिंग पसंद है, तो उसे चाहिए होंगी ऐसी ऐक्सेसरीज़ जो वर्सटाइल होने के साथ-साथ आरामदायक और स्टाइलिश भी हों। इस तरह के दोस्तों को ड्राई फिट कपड़ों और स्नीकर्स और इलेक्ट्रिक शेवर आदि का हमेशा जरूरत रहती है। आप उन्हें ये गिफ्ट कर सकते हैं।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com