क्या ब्रेकअप के कारण टूट चुका हैं आपका दोस्त, इन 4 तरीकों से संभालकर निभाएं अपनी दोस्ती
By: Ankur Sat, 03 Oct 2020 5:17:29
हर किसी की अपनी जिंदगी में एक दोस्त की जरूरत होती हैं जो सुख-दुख में साथ दें। ऐसे में उस समय भी एक दोस्त ही काम आता हैं जब ब्रेकअप के कारण दोस्त का दिल टूट जाता हैं। जी हां, कई बार एक दोस्त की जिंदगी में ऐसा मौका आता हैं जब उनका ब्रेकअप हो जाता हैं और वे निराशा के सागर में जीने लगते हैं। ऐसे में यही सही समय होता है जब दोस्ती निभाई जाए और दोस्त को संभाला जाए। आज इस कड़ी में हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देने जा रहे हैं जिनकी मदद से आप अपने दोस्त को इस गम से उभारने में मदद कर पाएंगे।
उसकी बातें सुने
आप अपने दोस्त को इस स्थिति से बाहर निकालने के लिए कोशिश करें। आप उससे बहस भूल कर भी न करें, ऐसे में वो अपने आप को गलत समझ कर कोई गलत कदम भी उठा सकता है। आप उससे बस उसका दर्द बांटने में साथ दें। यानि आप उसके ब्रेकअप और रिलेशनशिप के बारे में बाते सुने जब तक वो बताए।
दोस्त का साथ दें
कई लोग अक्सर ब्रेकअप या फिर रिश्ता खत्म करने के बाद रोते हैं। कई लोग ब्रेकअप करने के बाद गुस्से में होते हैं। लेकिन आप अपने दोस्त को बेहतर तरीके से संभालने की कोशिश करें। आप उसके सामने बिलकुल भी उसके एक्स पार्टनर की बात न करें। आप बस उसकी बातों के मुताबिक उसे संभालें। ऐसे समय में वो आपको अपने सामने देखकर आपको ही सबकुछ मानेगा, तो आप कोशिश करें की उसे पूरी तरह से शांत कराएं और उसे भरोसा दिलाएं कि आप हमेशा उनके साथ हैं।
कुछ गलत न बोलें
ब्रेकअप के बाद अक्सर लोग अपने दोस्त के पास जाकर अपने पार्टनर के बारे में बातें बताते हैं। लेकिन आप इस बात का जरूर ध्यान रखें की आप बिलकुल भी कुछ ऐसा न बोले जिससे आपके दोस्त को बुरा लगें। इससे आपकी दोस्ती भी खत्म हो सकती है। आप कोशिश करें की आप बस उनके साथ है और जो उसके साथ हुआ है उसका दुख आपको भी है।
प्रेरित करें
ब्रेकअप या फिर रिश्ता खत्म करना बहुत ही दर्द भरा होता है। इससे निकलने का तरीका यहीं है की आप उसे किसी चीज के लिए प्रेरित कर सकते हैं। अगर आप उसे किसी परीक्षा या फिर पढ़ाई या नौकरी के लिए प्रेरित करेंगे तो ये ब्रेकअप के दर्द से निकालने में उसकी मदद करेगा। ये एक तरीके का बहुत ही पॉजिटिव तरीका है। अक्सर जब ब्रेकअप होते हैं तो लोग कहते हैं कि अब उन्हें बस अपनी नौकरी को लेकर मेहनत करनी है, तो आप भी ऐसी चीजों का ही जिक्र कर उसे इस दर्द से निकालने का काम कर सकते हैं।
ये भी पढ़े :
# क्या आपके घर पर भी बच्चों में होती हैं लड़ाई, इस तरह निकालें समाधान
# इन बातों का ध्यान रख बनाए अपने वैवाहिक जीवन को सुखी
# दिल को दर्द देने के अलावा जिंदगी के ये 5 सबक भी सिखाता हैं ब्रेकअप
# दूर रहकर भी भाई-बहन इस तरह बनाए अपने रिश्ते को मजबूत
# क्या आपके बच्चे भी करने लगे हैं चोरी, इस तरह छुडाएं उनकी यह गलत आदत