अपने पति से भूलकर भी न कहें ये 5 बातें, वरना आ जाएगी रिश्तो में दूरी
By: Priyanka Thu, 07 Nov 2019 10:09:27
पति और पत्नी का रिश्ता भी अनोखा है।यह कुछ खट्टा है, तो कुछ मीठा. ये एक दूसरे के बिना रह भी नहीं सकते और साथ रहते हुए छोटे मोटे झगड़े होना भी स्वाभाविक है।लेकिन ये झगड़े छोटी मोटी नोकझोक तक ही सीमित रहे तो अच्छा है ।कभी कभी आपके मुँह से गुस्से में अपने पार्टनर के लिए ऐसी बातें निकल जाती है जो आपके पार्टनर के दिल को ठेस पहुंचा सकती है! हो सकता है आपके कहने का मतलब वो ना हो और आपका मकसद अपने पार्टनर के दिल को ठेस पहुंचना भी ना हो लेकिन कुछ बाते ऐसी होती है जो सीधे दिल को लगती है और आपका पार्टनर उन्हें भुला नहीं पाता। आपको बतायेगे ऐसी 5 बातो के बारे में जो भूलकर भी अपने पति को नहीं बोलनी चाहिए।
दूसरों का पति क्या करता है
सोशल मीडिया पर दूसरों की तस्वीर को देखकर पति को परेशान न करें। आपको अपने पति के हालात का अंदाजा अच्छी तरह से है। किसी की तस्वीर को देखकर उसकी जिंदगी में खुशी का अंदाजा नहीं लगाया जा सकता है इसलिए किसी और की बातों से प्रभावित होकर अपनी जिंदगी को न दुखी करें।
तुम अपने घरवालो से ज्यादा मुझपर ध्यान दो
कहते है कि शादी सिर्फ पति पत्नियों का मिलन नहीं है बल्कि दो परिवारों का मिलन है। पत्नी को ये अपेक्षा नहीं करनी चाहिए कि वो सिर्फ उस पर ध्यान देगा! क्युकी वो एक भाई भी है बेटा भी और इन रिश्तो के प्रति भी उसकी जिम्मेदारियां है।
मुझे तुम पर भरोसा नहीं है
कोई भी पति अपनी पत्नी से ये नहीं सुन सकता कि उसकी पत्नी उस पर भरोसा नहीं करती फिर चाहे ये भरोसा घर सम्भालने के लिए हो या फिर किसी के साथ उसकी दोस्ती को लेकर हो।
ऐसे ही चलता रहा तो मायके चली जाऊगी
कभी भी झगड़े के वक्त ऐसी बातें न इस्तेमाल करें। और न ही झगड़ा बढ़ने पर मायके जाने की धमकी दें। हो सकता हो आपके पति को ये बातें बहुत बुरी लगे और वो सच में आपको छोड़ने के लिए तैयार हो जाये ।
मै सब कर लुंगी
कभी भी अपने पति से ये ना कहे कि मुझे तुम्हारी जरूरत नहीं है, मेँ सब कर सकती है।