इन 5 तरीकों को अपनाकर करें अपने पति को खुश, उदासी होगी छूमंतर

By: Priyanka Tue, 21 Jan 2020 3:39:54

इन 5 तरीकों को अपनाकर करें अपने पति को खुश,  उदासी होगी छूमंतर

रिलेशनशिप को मजबूत बनाने के लिए बहुत जरूरी है कि पति और पत्नी दोनों एक दूसरे को खुश रखें। शादी दो पहिये पर चलती है इसलिये दोनों की खुशी के मायने एक हैं। लेकिन अगर आपको लगता है कि आपके पति कुछ दुखी और उदास से दिखाई दे रहे हैं, तो आपको चौकन्ना हो जाना चाहिये। हो सकता है कि आपके पति आपसे ही दुखी हों पर आपसे बताने की हिम्मत उनमें ना हो। आपको यह बिल्कुल भी अच्छा नहीं लगेगा कि आपके पति आपसे या किसी और वजह से उदास हैं। इसलिये हम आपको 5 अच्छे तरीके बताएंगे जिससे आप अपने पति को हमेशा खुश रख सकती हैं।

husband happy,ways to keep husband happy,happy husband,husband wife relations,relationship tips,mates and me ,रिलेशनशिप टिप्स, क्या करें कि पति हमेशा रहे आपसे खुश, कैसे रखे पति को खुश

क्वालिटी टाइम स्पेंड करें

अगर आप अपने पति को खुश रखना चाहती हैं तो अपने घर के कामों से थोड़ा वक्त निकालकर पति के साथ क्वालिटी टाइम स्पेंड करें। पति के कामों में दिलचस्पी ले। ऐसा करने से आपके पति को अच्छा लगेगा और वह भी आपके साथ ज्यादा वक्त बिताना चाहेंगे।

पसंद-नापसंद को जानने की कोशिश करें


अगर आप खुद को अच्छी पत्नी बनाना चाहती हैं, तो सबसे पहले अपने पति और उनकी पसंद-नापसंद को जानने की कोशिश करें। जिससे आप उन्हें खुश रख सकेंगी और उनके दिल में जगह बना सकेगीं।

husband happy,ways to keep husband happy,happy husband,husband wife relations,relationship tips,mates and me ,रिलेशनशिप टिप्स, क्या करें कि पति हमेशा रहे आपसे खुश, कैसे रखे पति को खुश

स्वादिष्ट खाना

कहते हैं हस्बैंड के दिल का का रास्ता उसके पेट से होकर जाता हैं। जब इंसान का पेट भरा होता हैं और वो इसके स्वाद से पूरी तरह संतुष्ट रहता हैं तो उसका खराब मूड भी अच्छा हो जाता हैं। ऐसे में जब आपका हस्बैंड ऑफिस के काम के बाद थका हारा आए तो उन्हें गरमा गरम और स्वादिष्ट व्यंजन बना के खिलाए। आप इन्टरनेट का सहारा लेकर नई नई डिश सिख ले और खाने में थोड़ी वैराइटी लाए। यकीन मानिए यदि आपने अपने हाथों से बने खाने से पति को लगातार खुश रखा तो वो भी आपको अपनी पलकों पर बैठा के रखेगा।

झगड़ा ना करें

पति जब थककर ऑफिस से घर आए तो घर की बातों को लेकर उनसे झगड़ा न करें। इससे न सिर्फ उनका मूड़ खराब होता है बल्कि इससे वह आपसे भी दूर रहना शुरू कर देते हैं। इसलिए पति के घर आने पर झगड़ा करने की बजाए दिनभर की अच्छी बातें उन्हें बताएं।

प्यार को हमेशा जताती रहें

कई बार महिलाएं यह सोचकर अपना प्यार नहीं दिखाती कि हमारा साथी जानता है कि आप उनसे कितना प्यार करती हैं। मगर अपने पार्टनर के प्रति प्यार को हमेशा जताते रहना चाहिए। इससे रिश्ते में न सिर्फ रोमांस बना रहता है बल्कि इससे पति भी हमेशा खुश रहता है।


हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com