पैसे बचाने की लत लड़की को पड़ी भारी, होना पड़ा अस्पताल में भर्ती
By: Ankur Tue, 17 Dec 2019 11:00:12
पैसे बचाना अच्छी बात हैं ताकि भविष्य में जरूरत के समय काम आ सकें। खासतौर से महिलाओं को बचत के मामले में माहिर माना जाता है। लेकिन एक लड़की को पैसे बचाने की यह आदत बहुत भारी पड़ गई और उसे अस्पताल में भर्ती होना पड़ा। जी हां, चीन में एक छात्रा होंग जिया के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। पैसे बचाने के चक्कर में वो तीन हफ्ते तक लगातार सिर्फ और सिर्फ नूडल्स ही खाती रही। ऐसा करके उसने पैसे तो बचाए, लेकिन उससे कहीं ज्यादा उसे खर्च करने पड़ गए।
दरअसल, होंग जिया 'शॉपिंग डे' पर जमकर शॉपिंग करने के लिए पैसे बचा रही थी। इसके लिए उसने एक नायाब तरीका अपनाया और तीन हफ्तों तक सिर्फ नूडल्स ही खाती रही। ऐसा करके उसने 749 युआन यानी करीब 7600 रुपये बचाए, लेकिन इसकी वजह से उसकी तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। अब अस्पताल और उसकी दवाइयों का बिल 1100 युआन यानी 11,200 रुपये आया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, होंग ने तेज बुखार की शिकायत की, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। हालांकि उसकी तबीयत किस वजह से खराब हुई, इसके बारे में अभी पता नहीं चल सका है। होंग का मानना है कि उसके साथ ऐसा लगातार नूडल्स खाने की वजह से ही हुआ है। अब सोशल मीडिया पर लोग होंग की सलामती के लिए दुआ कर रहे हैं, तो वही कुछ लोग उनका मजाक भी उड़ा रहे हैं।