घर पर ले 'मैगी सैंडविच' का स्वाद, बारिश के इस मौसम में बच्चों के लिए बेहतरीन स्नैक्स #Recipe

By: Ankur Thu, 25 July 2019 10:56:55

घर पर ले 'मैगी सैंडविच' का स्वाद, बारिश के इस मौसम में बच्चों के लिए बेहतरीन स्नैक्स #Recipe

बरसात का दौर जारी हैं और इस मौसम में बड़े हो या बच्चे सभी को स्नैक्स के तौर पर कुछ चाहिए होता हैं जो बरसात के मौसम का मजा दे। इसलिए आज हम आपके लिए एल स्पेशल डिश 'मैगी सैंडविच' की Recipe लेकर आए हैं जो बच्चों के लिए एक बेहतरीन स्नैक्स के तौर पर काम में लिया जा सकता हैं। तो आइये जानते हैं इस स्पेशल Recipe के बारे में।

maggi sandwich recipe,recipe,sandwich recipe,snacks recipe ,मैगी सैंडविच रेसिपी, सैंडविच रेसिपी, रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी, स्पेशल रेसिपी

आवश्यक सामग्री

तेल - 2 बड़े चम्मच
जीरा - 1 बड़ा चम्मच
प्याज - 60 ग्राम
हल्दी - 1/4 बड़ा चम्मच
काली मिर्च पाउडर - 1/4 छाेटा चम्मच
शिमला मिर्च - 60 ग्राम
गाजर - 60 ग्राम
पानी - 350 मिलीलीटर
मैगी मसाला - 2 बड़े चम्मच
मैगी - 120 ग्राम
नमक - 1/2 छाेटा चम्मच
ब्रेड स्लाइस - जरूरत अनुसार
कैचअप - स्वादानुसार
कद्दूकस किया पनीर - स्वादानुसार
तेल - लगाने के लिए

maggi sandwich recipe,recipe,sandwich recipe,snacks recipe ,मैगी सैंडविच रेसिपी, सैंडविच रेसिपी, रेसिपी, स्नैक्स रेसिपी, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- एक पैन में 2 बड़े चम्मच तेल डालकर गर्म करें। इसमें 1 बड़ा चम्मच जीरा डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- इसके बाद इसमें 60 ग्राम प्याज डालकर भूनें। बाद में 1/4 बड़ा चम्मच हल्दी, 1/4 छाेटा चम्मच काली मिर्च पाऊडर डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।
- फिर 60 ग्राम शिमला मिर्च, 60 ग्राम गाजर डालकर मिक्स कर लें। इसे 3 से 5 तक पकाएं।
- इस मिश्रण में 350 मिलीलीटर पानी, 2 बड़े चम्मच मैगी मसाला डालने के बाद 120 ग्राम मैगी नूडल्स डालकर तब तक उबाले जब तक कि सारा पानी अवशोषित न हो जाए।
- इसमें 1/2 छाेटा चम्मच नमक मिलाकर एक तरफ रख दें।
- एक ब्रेड स्लाइस लें और उस पर थाेड़ी-सी कैचअप लगाएं। इसके ऊपर थाेड़ी-सी मैगी डालकर अच्छे से फैलाएं।
- बाद में इस पर कद्दूकस किया पनीर डालकर ऊपर से दूसरी ब्रेड स्लाइस लगा दें।
- इसके बाद सेंडविच काे ग्रिलर में रखकर ब्रश की सहायता से तेल लगाएं।
- फिर इसे सुनहरा भूरा हाेने तक टोस्ट करें। इसे ग्रिलर से निकाल कर आधा काट लें।
- आपका मैगी सैंडविच तैयार है। इसे सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com