गणतंत्र दिवस स्पेशल: ट्राई कलर पास्ता सलाद से बनाए सभी का दिन #Recipe

By: Ankur Thu, 23 Jan 2020 12:33:19

गणतंत्र दिवस स्पेशल: ट्राई कलर पास्ता सलाद से बनाए सभी का दिन #Recipe

26 जनवरी का दिन अर्थात देश का गणतंत्र दिवस जो कि हर भारतीय को गौरवान्वित करने वाला दिन हैं और इस दिन को सस्पेशल बनाने के लिए सभी अपना-ओना अंदाज अपनाते हैं। इसलिए आज हम गृहणियों के लिए इस दिन को मनाने के लिए स्पेशल ट्राई कलर पास्ता सलाद बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक साम्रगी

- 250 ग्राम ट्राई कलर पास्ता
- 12 से 15 ब्लैक ऑलिव
- 2 से 3 अंडे
- आधा कप उबले हुए स्वीट कॉर्न

ड्रेसिंग के लिए

- 75 एमएल ऑलिव ऑयल
- 1 टेबल स्पून सिरका, शहद, कटा हुआ लहसून,
- नमक और काली मिर्च स्वादनुसार

बनाने की विधि

- पानी में पास्ता को उबाल लें।
- अब एक बाउल में ड्रेसिंग की सारी साम्रगी को मिक्स करके 10 मिनट के लिए छोड़ दें।
- दूसरे बाउल में उबले हुए पास्ता, ऑलिव, कार्न और सारी ड्रेसिंग डाल कर मिक्स कर लें।
- टेस्टी ट्राई कलर पास्ता खाने के लिए तैयार है।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com