नाश्ते में बनाइये 'स्टफ्ड छोला पराठा', मिनटों में होंगे तैयार #Recipe

By: Ankur Fri, 06 Dec 2019 1:12:45

नाश्ते में बनाइये 'स्टफ्ड छोला पराठा', मिनटों में होंगे तैयार #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में नाश्ते में क्कुह गर्मागर्म और स्पेशल मिल जाए तो मजा आ जाता हैं। ऐसे में नाश्ते में पराठे तो आम हैं लेकिन इन्हें स्पेशल बनाया जा सकता है। आप नाश्ते में 'स्टफ्ड छोला पराठा' बना सकते हैं जो मिनटों में तैयार हो जाते हैं और आपको स्पेशल स्वाद देते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप गेहूं का आटा
- 1/2 टीस्पून घी
- नमक स्वादानुसार
- तेल आवश्यकतानुसार

stuffed chole paratha recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,स्टफ्ड छोला पराठा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

स्टफिंग के लिए

- मसाला छोले
- 2 टेबलस्पून बारीक कटा हुआ हरा प्याज
- छोटी चम्मच हींग

बनाने की विधि

- आटे में घी, नमक औऱ 1 चम्मच तेल मिलाकर पानी की सहायता से गूंथ लें। गूंथे हुए आटे को 15-20 मिनट के लिए रख दें।
- एक बोल में मसाला छोले, हरा प्याज, हींग और अतिरिक्त मसाले डालकर अच्छी तरह मिला लें। अब परांठे की स्टफिंग तैयार है।
- आटे की लोइयां तैयार कर उन्हें बेल लें। एक चम्मच स्टफिंग उस पर रखने के बाद चारों तरफ से मोड़ कर बंद कर दें। अब इस छोले भरी लोई को चपटा कर थोड़ा सा बड़ा कर लें।
- बेले हुए परांठे को तवे पर डालकर दोनों तरफ से तेल लगाकर ब्राउन होने तक खस्ता सेंकें।
- स्टफ्ड परांठे को अचार, चटनी, सब्जी, दही व सैलेड के साथ गरमा-गरम सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com