शीतला अष्टमी 2020 : 'शाही मीठे चावल' से बनाए बसोडा को स्पेशल #Recipe

By: Ankur Sat, 14 Mar 2020 5:15:46

शीतला अष्टमी 2020 : 'शाही मीठे चावल' से बनाए बसोडा को स्पेशल #Recipe

बसोडा का पावन पर्व शीतला माता को समर्पित होता हैं और इस दिन ठंडा खाना खाया जाता हैं। इस दिन कढ़ाई नहीं चढ़ती हैं। इसलिए एक दिन पहले ही कई व्यंजन बनाए जाते हैं। इसलिए आज हम आपके लिए 'शाही मीठे चावल' बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 1 कटोरी बासमती चावल
- डेढ़ कटोरी शक्कर
- इलायची पावडर आधा चम्मच
- 5-7 केसर के लच्छे
- मीठा पीला रंग चुटकी भर या आधा चम्मच हल्दी
- 1 चम्मच घी
- 2-3 लौंग
- मेवे की कतरन पाव कटोरी
- 15-20 किशमिश (गुनगुने पानी में भीगे हुए)

shahi meethe chawal recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,शाही मीठे चावल रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- चावल बनाने के पूर्व एक घंटे तक गला कर रखें।
- अब एक बड़े मर्तबान में पानी उबाल लें।
- उसमें हल्दी डालें और चावल पका कर थाली में ठंडे होने के लिए रख दें।
- दूसरी ओर एक-से डेढ़ तारी की चाशनी तैयार कर लें।
- उसमें पके चावल डालकर कुछ देर चलाएं।
- अब इलायची एवं मीठा रंग मिलाएं।
- एक पैन या कड़छी में अलग से घी गरम करके उसमें लौंग डाले और ऊपर से चावल पर बुरकाएं।
- साथ ही मेवे की कतरन और भीगे हुए किशमिश भी डालें और मिलाकर लजीज शाही मीठे चावल पेश करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com