झटपट तैयार होगी 'समोसा चाट', बच्चों का वीकेंड बनेगा स्पेशल #Recipe
By: Ankur Fri, 03 Jan 2020 11:34:32
वीकेंड आने को है जो कि बच्चों के लिए सबसे स्पेशल दिन होता हैं। इस दिन ना स्कूल जाना और ना पढ़ाई की इतनी चिंता रहती हैं। ऐसे में बच्चों की चाहत होती हैं कि उन्हें कुछ स्पेशल खाने को मिल जाए जो उनके वीकेंड को मजेदार बना दे। इसलिए आज हम आपके लिए झटपट तैयार होने वाली 'समोसा चाट' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- समोसे 4
- दही 4-5 बड़े चम्मच
- मीठी चटनी 3 बड़े चम्मच
- आलू भुजिया
- चाट मसाला
बनाने की विधि
- समोसे को तोड़कर प्लेट में डालें।
- ऊपर से छोले, दही, मीठी चटनी, सोंठ पाउडर, आलू भुजिया डालें।
- गरमा-गरम सर्व करें।