'रसगुल्ला' है स्वाद का खजाना, जानें इसे बनाने का तरीका #Recipe

By: Ankur Mon, 18 Nov 2019 3:30:27

'रसगुल्ला' है स्वाद का खजाना, जानें इसे बनाने का तरीका #Recipe

आप सभी ने रसगुल्ले का स्वाद तो लिया ही होगा जो अपने मीठे रस और स्वाद से सभी को पसंद आता हैं। इस बंगाली मिठाई के बेहतरीन स्वाद के चलते इसे 'मिठाई के राजा' के रूप में जाना जाता हैं। इसलिए आज हम आपके लिए रसगुल्ला बनाने की स्पेशल Recipe लेकर आए हैं जो बहुत ही आसान हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- दूध 1 लीटर
- शक्कर 300 ग्राम
- नींबू का रस 5 ml
- गुलाब सार 3 बूंद
- पानी 1 लीटर

rasgulla recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,sweet recipe ,रसगुल्ला रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, मीठे की रेसिपी

बनाने की विधि

- रसगुल्ला बनाने के लिए, सबसे पहले एक पैन में शक्कर को पानी में डालकर तेज़ी से उबाले।
- इसके बाद दूध को भी उबाले। अब उबले हुए दूध में नींबू का रस डाले और दूध को जमने दे। इसके बाद दूध को आँच पर से निकालकर मलमल के कपडे की सहायता से छान ले।
- इसके बाद बहते हुए पानी में से पकड़कर रखे और ठण्डे पानी के कटोरे में इसे 1 मिनट तक भिगोकर रखे। और फिर इसमें से अतिरिक्त पानी को बहा दे।
- अब जबतक रसगुल्ले का वह गुदा पूरी तरह से मुलायम नही हो जाता तब तक उसे छाचते रहे। और फिर अपनी इच्छा नुसार गोल आकार के बॉल्स बनाइए।
- अब इन बॉल्स को उबलती हुई शक्कर की चासनी में डाले और 15 मिनट तक इसे पकने दीजिए।
- इसके बाद आँच को बंद कर लिक्विड को ठंडा होने के लिए अलग रख दीजिए।
- तक़रीबन 2 घंटो तक लिक्विड को ठंडा होने दीजिए।
- रसगुल्ले को परोसने से पहले हमेशा इस चासनी में जरुर भिगोए।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com