Summer Special : पुदीना पनीर परांठा पूरी करेगा प्रोटीन की कमी #Recipe

By: Ankur Fri, 05 June 2020 12:41:46

Summer Special : पुदीना पनीर परांठा पूरी करेगा प्रोटीन की कमी #Recipe

ब्रेकफास्ट के दौरान घरों में कई तरह के परांठे बनाए जाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए अनोखे पुदीना पनीर परांठा बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो प्रोटीन से भरपूर होते हैं। गर्मियों के दिनों में ये परांठे स्वाद के साथ सेहत भी प्रदान करते हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा - 250 ग्राम
पनीर - 250 ग्राम (कसा हुआ)
पुदीना पत्ता - 1 कटोरी
मक्खन - 2 टेबलस्पून
जीरा पाउडर - 1 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1 टीस्पून
नमक - स्वादानसार
ऑयल - सेंकने के लिए
हरी चटनी - 1 टेबलस्पून
केचप - 1 टेबलस्पून

pudina paneer paratha recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पुदीना पनीर परांठा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक बाउल में आटा, नमक, जीरा और तेल डालकर आटे को गूंथ लें।
- अब एक अलग बाउल में पनीर, पुदीना पत्ता, हरी चटनी, केचप, लाल मिर्च पाउडर आदि डालकर अच्छे से मिक्सचर तैयार करें।
- अब तैयार आटे की लोइयां बनाकर थोड़ा सा बेल लें।
- उनमें थोड़ा- थोड़ा पनीर का मिक्सचर भरे।
- अब इसे बंद करके परांठे के आकार में गोल बेल लें। ध्यान रखें कि परांठा फटे न।
- गैस पर तेज आंच पर तवा रखें।
- परांठे को बटर लगा कर गोल्डन ब्राउन होने तक सेंक लें।
- इसी तरह बाकी के परांठे भी तैयार कर लें।
- तैयार गर्मागर्म परांठों को चटनी व रायते के साथ सर्व करें और खाने का मजा उठाए।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com