क्रिसमस पार्टी के लिए घर पर ही बनाए Pizza, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

By: Ankur Wed, 25 Dec 2019 12:22:20

क्रिसमस पार्टी के लिए घर पर ही बनाए Pizza, मिनटों में होगा तैयार #Recipe

आज क्रिसमस का दिन हैं और बच्चों की छुट्टी का दिन तो यह तो बच्चों के लिए सोने [आर सुहागा हैं। क्योंकि छुट्टी के दिन बच्चों को क्रिसमस पर उनके पसंदीदा व्यंजन खाने को मिलते हैं। ऐसे में अगर आप बच्चों को खुश करना चाहते हैं तो क्रिसमस पार्टी में पिज्जा जरूर बनाए जो कि मिनटों में तैयार हो जाता हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

पिज्जा बेस- 1
टमाटर केचअप- 100 मिली
टमाटर- 1 कटा हुआ
प्याज- 2 कटा हुआ
चिली फ्लैक्स- 1 टीस्पून
चीज- 100 ग्राम
मशरूम- 4 कटा हुआ
हरी- 1/2 हरी शिमला मिर्च (कटी हुई)
अजवायन- 1 टीस्पून
मोजेरेला- 1/2 कप

pizza recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,पिज्जा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले बाउल मोजरेला चीज को कद्दूकस करके अलग रख ले और फिर पिज्जा बेस पर टोमेटो केचप को अच्छी तरह से लगा ले।

- अब सारी सब्जियाँ डाल ले फिर पिज्जा बेस के ऊपर मोजरेला चीज फैलाये अब पिज्जा बेस को को बेकिंग ट्रे में रखकर ओवन में 250 डिग्री सेल्सियस पर 10 मिनट के लिए बेक करे।

- अब आपका पिज्जा बनकर तैयार है अब पिज्जा पर अजवाइन और चिली फ्लेक्स डालकर गार्निश करे और सर्व करे।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com