चाय के साथ ले 'नूडल्स पकौड़ो' का मजा, होते है बेहद चटपटे और क्रिस्पी #Recipe

By: Ankur Fri, 10 Jan 2020 2:36:48

चाय के साथ ले 'नूडल्स पकौड़ो' का मजा, होते है बेहद चटपटे और क्रिस्पी #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में चाय के साथ पकोड़ों का स्वाद बेहतरीन जायका देता हैं। पकोड़ों में आलू, प्याज और डाल के पकोड़े बहुत पसंद किए जाते हैं। लेकिन आज हम आपके लिए इनसे हटकर नूडल्स पकोड़े बनाने की Recipe लेकर आए हैं। ये पकोड़े क्रिस्पी होने के साथ ही चटपटे भी होते है। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

बेसन - 1 कप
कार्न फ्लोर - 2 टेबल स्पून
अदरक - 1 इंच, लम्बे पतले टुकड़े कटे हुये
हरा धनियां - 2 टेबल स्पून बारीक कटा हुआ
नूडल्स - 1 कप उबले हुएमशरूम - 2 छोटे छोटे कटे हुये
बन्द गोभी - आधा कप पतली कटी
हरी मिर्च - 1-2 बारीक कटी हुई
लाल मिर्च - 1/4 छोटी चम्मच
तेल - पकोड़े तलने के लिये
नमक - स्वादानुसार

noodles pakora recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,नूडल्स पकोड़े रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- नूडल्स पकौड़े बनाने के लिए सबसे पहले एक चौड़े और गहरे बर्तन या प्याले में बेसन और कार्न फ्लोर डालकर, थोड़ा थोड़ा पानी डालकर तब तक घोलें जब तक गुठलियां खत्म नहीं हो जाती हैं। ध्यान रहे कि सी घोल की कनसिसटैन्सी पकौड़े के घोल जैसी होनी चाहिए। आप इसे लगताक 5 मिनट तक फेंटे ताकि ये चिकना हो जाए।

- अब इस घोल में सारे मसाले (नमक, लालमिर्च, हरी मिर्च, हरा धनियां, अदरक) मशरुम, पत्ता गोभी और नूडल्स डालकर अच्छी तरह सारी चीजों को चमचे से मिला लें।

- कढ़ाई को गैस पर रखकर इसमें तेल गर्म कर लें। जब तेल अच्छे से गर्म हो जाए तो चमचे से थोड़ा सा घोल उठाकर कढ़ाई में 4 से 5 बार टपकायें ताकि एक बार में कम से कम इतने पकौड़े तो बन ही जाएं। तेल कम होने पर आप कम मिश्रण भी कढ़ाई में डाल सकते हैं। जब पकौड़े एक साइड से गोल्डन ब्राउन हो जाएं तब इसे दूसरी साइड पलट कर तल लें।

- जब ये पकौड़े अच्छे से तल जाएं तब इन्हें किसी कागज़ लगी प्लेट में निकाल लें ताकि एक्स्ट्रा तेल अच्छे से सूख जाए। बाकी बचे घोल से भी इसी तरह पकौड़े तैयार कर लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com