लवाबदार 'मुर्ग मक्खनी' देगी स्वाद का मजा, उंगलियाँ चाटते रह जाएंगे आप #Recipe

By: Ankur Tue, 07 Jan 2020 10:53:49

लवाबदार 'मुर्ग मक्खनी' देगी स्वाद का मजा, उंगलियाँ चाटते रह जाएंगे आप #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में जितना मजा गर्मागर्म पेय पदार्थ में आता हैं उतना ही मजा नॉनवेज का भी आता हैं। जी हां, अक्सर देखा गया हैं कि सर्दियों के दिनों में नॉनवेज के शौक़ीन लोग रोज चिकल खाना पसंद करते हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए लवाबदार 'मुर्ग मक्खनी' की Recipe लेकर आए हैं जो बेहतरीन स्वाद का मजा देगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

मैरिनेट की आवश्यक सामग्री

- 500 ग्राम बौनलैस चिकन के टुकड़े
- 2 छोटे चम्मच अदरक का पेस्ट
- 2 छोटे चम्मच लहसुन का पेस्ट
- 3 छोटे चम्मच खट्टा दही
- 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस
- 2 छोटे चम्मच सिरका
- 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
- 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
- 1-2 प्याज बारीक कटे
- 1 1/2 छोटे चम्मच लालमिर्च पाउडर
- नमक स्वादानुसार

murgh makhani recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मुर्ग मक्खनी रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

ग्रेवी की आवश्यक सामग्री

- 6 टमाटर
- 11/2 बड़े चम्मच मक्खन
- 1 छोटा चम्मच लालमिर्च पाउडर
- 1 छोटा चम्मच अदरक बारीक कटा
- 1 हरीमिर्च बारीक कटी
- 1/4 छोटा चम्मच औरेंज कलर
- 21/2 बड़े चम्मच फ्रैश क्रीम
- 1 छोटा चम्मच धनिया पाउडर
- 1 छोटा चम्मच जीरा पाउडर
- 1 छोटा चम्मच चीनी
- नमक स्वादानुसार

गार्निशिंग की आवश्यक सामग्री

- 2 बारीक हरीमिर्चें कटी
- 1 बड़ा चम्मच मक्खन
- 2 बड़े चम्मच फ्रैश क्रीम
- सजाने के लिए धनियापत्ती

बनाने की विधि

- टमाटरों की प्यूरी बनाने के लिए उन्हें ब्लैंड करें। फिर मैरिनेट करने वाली सारी सामग्री को अच्छी तरह मिक्स कर पेस्ट तैयार करें।
- अब इस पेस्ट में चिकन के टुकड़ों को अच्छी तरह लपेट कर 2 घंटों के लिए मैरिनेट होने के लिए रखें।
- इस के बाद भारी तले वाली कड़ाही में मक्खन गरम कर उस में मैरिनेट चिकन को तब तक पकाएं जब तक कि वह नरम न पड़ जाए।
- फिर एक पैन में मक्खन को गरम कर उस में लालमिर्च पाउडर, धनिया व जीरा पाउडर, अदरक, नमक और हरीमिर्च डाल कर हलकी आंच पर तब तक पकने दें जब तक प्यूरी गाढ़ी न हो जाए।
- फिर इस में चिकन के साथ चीनी व क्रीम डाल कर 25 मिनट तक और पकाएं। पकने के बाद फ्रैश क्रीम, हरीमिर्च, धनियापत्ती से सजा कर गरमगरम सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com