सर्दियों का बेहतरीन नाश्ता बनेगा 'मटर कुलचे', देता हैं लजीज स्वाद #Recipe

By: Ankur Tue, 07 Jan 2020 10:36:59

सर्दियों का बेहतरीन नाश्ता बनेगा 'मटर कुलचे', देता हैं लजीज स्वाद #Recipe

सर्दियों के इस मौसम में सभी को लजीज स्वाद की चाहत होती हैं और यह नाश्ते में मिल जाए तो पूरा दिन बेहतरीन जाता हैं। ऐसे में आज हम आपके लिए 'मटर कुलचे' की Recipe लेकर आए हैं जो सर्दियों के दिनों में बेहतरीन नाश्ता बनता है और लजीज स्वाद से सभी की पहली पसंद। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

सूखी मटर - 2 कप
हरी मिर्च - 2
प्याज - 1 कप
टमाटर - 1 कप
नींबू का रस - 1 टेबलस्पून
अमचूर पाउडर - 1/2 टीस्पून
चाट मसाला - 2 टेबलस्पून
मीठा सोडा पाउडर - 3 चुटकी
हल्दी पाउडर - 1/4 टीस्पून
नमक - स्वादानुसार
हरा धनिया - 1/2 कप
मैदा - 200 ग्राम
दही - 1/4 कप
बेकिंग सोडा - 1/4 टीस्पून
चीनी - 1 टीस्पून
कसूरी मेथी - 1 टीस्पून
हरा धनिया - 1 टीस्पून
नमक - स्वादानुसार
तेल - आवश्यकता अनुसार

matar kulcha recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मटर कुलचा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- मटर कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले दो कप सूखी मटर को पानी में डालकर 6-7 घंटों के लिए छोड़ दें। अब प्रेशर कुकर में पानी डाल कर इसमें मटर, तीन चुटकी में मीठा सोडा, आधा चम्मच हल्दी पाउडर व थोड़ा सा नमक मिलाकर उबाल लें।
- अब मटर को चम्मच की मदद से मैश करें। अब इसमें एक कप कटा प्याज, कटी हरी मिर्च, एक कप टमाटर, दो टेबलस्पून चाट मसाला, आमचूर पाउडर व स्वादानुसार नमक डालकर अच्छे से मिक्स करें। अब इसमें नींबू का रस डालकर 5 मिनट तक धीमी आंच पर पकाएं।
- अब इसे एक कटोरी में निकाल कर इसमें हरा धनिया मनाए मिलाएं।
- कुलचा बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में 200 ग्राम मैदा ले ले। अब इसमें आधा कप दही, एक चम्मच चीनी, एक चम्मच बेकिंग सोडा, स्वादानुसार नमक व ऑयल डालकर दोनों हाथों से अच्छी तरह मिक्स करें।
- अब गुनगुने पानी से मैदे को मुलायम आटे की तरह गूंथ ले। अब इसे मोटे तौलिये से कवर करके 5 घंटों के लिए रख दें।
- अब आपको जितने कुलचे बनाने हैं मैदे कि उतनी बराबर लोई बनाकर बेलन से गोल गोल मोटा बेल लें। अब उसके ऊपर कसूरी मेथी व हरा धनिया डालकर हाथों से दबाए।
- अब तवे को गैस पर रखकर गर्म करें । अब तवे पर औयल लगाकर कुलचे को तवे पर रख कर सेकें। जैसे ही कुल्चा फूलने लगे तो इसे दूसरी तरफ पलट कर सेक लें। इसी तरह सभी कुल्छे तैयार करें व एक कैस्ट्रोल में किचन पेपर बिछाकर रखते जाए।
- लीजिए आपके मटर कुलचे बनकर तैयार है अब आप इसे गर्मागर्म सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com