ब्रेकफास्ट में बेहतरीन ऑप्शन है 'मसाला पराठा', देता है गजब का स्वाद #Recipe

By: Ankur Tue, 21 Jan 2020 10:44:06

ब्रेकफास्ट में बेहतरीन ऑप्शन है 'मसाला पराठा', देता है गजब का स्वाद #Recipe

अधिकतर घरों में देखा जाता है कि ब्रेकफास्ट में पराठे ही बनाए जाते हैं और सर्दियों में तो गर्मागर्म पराठों की बात ही कुछ और होती हैं। अगर आप चाहे तो इन साधारण पराठों को बिना मेहनत के 'मसाला पराठा' बनाते हुए और लजीज बना सकते हैं। मसाला पराठा गजब का स्वाद देता हैं। तो आइये जानते हैं 'मसाला पराठा' बनाने की Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- 2 कप गेहूं का आटा
- 1 चम्मच तेल
- ¼ चम्मच जीरा
- ¼ चम्मच अजवाइन
- ¼ चम्मच कुटी हुई काली मिर्च
- ¼ चम्मच लाल मिर्च पाउडर
- ¼ चम्मच हल्दी पाउडर
- आधा चम्मच गरम मसाला पाउडर
- आधा चम्मच अमचूर पाउडर
- 1 कप पानी
- घी या तेल परांठे बनाने के लिये

masala paratha recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,मसाला पराठा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- 2 कप आटा लें, उसमें सभी मसाले मिक्‍स करें। फिर उसमें 1 चम्‍मच तेल और आधा कप पानी डाल कर साने।
- आटा सानते वक्‍त जितने पानी की जरुरत हो, उतना मिलाएं।
- आटे को गीले कपड़े से ढंक कर 30 मिनट के लिये रख दें।
- फिर इससे लोई ले कर पराठे बनाएं और तवे पर घी या तेल लगा कर दोंनो ओर सेंके।
- जब पराठे गोल्‍डन हो जाएं तब गैस बंद कर दें। इसी तरह से सारे पराठे बना लें।
- फिर इन्‍हें सब्‍जी या आम के अंचार के साथ सर्व करें। मसाला पराठा, सादे पराठे का ही एक अलग रूप है, जो खाने में काफी टेस्‍टी लगता है।

हम WhatsApp पर हैं। नवीनतम समाचार अपडेट पाने के लिए हमारे चैनल से जुड़ें... https://whatsapp.com/channel/0029Va4Cm0aEquiJSIeUiN2i

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2024 lifeberrys.com