झटपट तैयार होगा 'मसाला पापड़', बेहतरीन इवनिंग स्नैक्स #Recipe
By: Ankur Sat, 25 Jan 2020 3:01:50
अक्सर देखा जाता हैं कि शाम्म ले वक्त चाय के बाद कुछ चटपटा खाने की इच्छा होती हैं। ऐसे में इच्छा होती हैं कि कुछ स्नैक्स फटाफट तैयार हो जाए जो चटपटा स्वाद दे। ऐसे में आप 'मसाला पापड़' ट्राई कर सकते हैं जो एक बेहतरीन इवनिंग स्नैक्स बनता हैं। आज हम आपके लिए 'मसाला पापड़' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।
आवश्यक सामग्री
- पापड़
- प्याज बारीक कटी हुई
- टमाटर बारीक कटा
- धनिया बारीक कटी हुई
- नमक
- काली मिर्च
बनाने की विधि
- पापड़ को भून लेंगे।
- अब कटी हुई प्याज, धनिया और टमाटर को साथ में मिलाएं और स्वादानुसार नमक और काली मिर्च मिलाएं।
- अब इस मसाले को पापड़ पर फैलाएं।
- तुरंत सर्व करें।