लॉकडाउन रेसिपी : हेल्दी ब्रेकफास्ट में आजमाए 'मसाला अप्पे', जानें आसान तरीका

By: Ankur Thu, 28 May 2020 11:27:06

लॉकडाउन रेसिपी : हेल्दी ब्रेकफास्ट में आजमाए 'मसाला अप्पे', जानें आसान तरीका

भारत को अपनी अनोखी संस्कृति के लिए जाना जाता हैं जहां विविधता में एकता दिखाई देती हैं। ऐसा ही कुछ हैं भारत के खानपान में जहाँ हर क्षेत्र का अपना विशेष खानपान पूरे देशभर में पसंद किया जाता हैं। आज इस कड़ी में हम आपके लिए दक्षिण भारतीय व्यंजन से 'मसाला अप्पे' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो कि हेल्दी ब्रेकफास्ट का अच्छा ऑप्शन हैं। तो आइये जानते हैं इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

सूजी - 1 कप
चावल का आटा - 2 बड़े टीस्पून
दही - 1/2 कप
ईनो - 1/2 छोटा टीस्पून|
नमक - स्वादानुसार
तेल - 1 टेबलस्पून
राई - 1/2 टीस्पून
जीरा - 1/2 टीस्पून
प्याज - 2 बारीक कटे
टमाटर - 2 बारीक कटे
करी पत्ता - 6-7
हरी मिर्च - 1
हल्दी - 1/4 टीस्पून
लाल मिर्च पाउडर - 1/2 टीस्पून
सांभर मसाला - 1 टीस्पून
हरा धनिया - 1 टीस्पून बारीक कटा

masala appe recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,lockdown,coronavirus ,मसाला अप्पे रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

बनाने की विधि

- एक मिक्सिंग बाउल में सूजी, चावल का आटा, नमक, दही, एक बारीक कटा प्याज, एक बारीक कटा टमाटर और थोड़ा पानी डालकर मीडियम गाढ़ा बैटर बना लें और उसे दस मिनट तक ढककर रख दें।
- दस मिनट बाद बैटर में ईनो, हल्दी, जीरा, ला मिर्च, सांभर मसाला और हरा धनिया डालकर अच्छे से मिक्स करें।
- अब अप्पे पैन में ब्रश से तेल लगाकर मीडियम आंच पर इसे गरम करें।
- फिर इसमें बैटर डालकर इसको ढककर 6-7 मिनट तक पकने दें।
- अप्पों को पलटकर फिर पांच मिनट तक पका लें।
- अब कड़ाही में तेल गरम करें और इसमें करी पत्ता और प्याज डालकर भून लें।
- फिर इसमें टमाटर डालें और दो मिनट तक भून लें।
- अब इसमें अप्पे डालें और अच्छे से मिक्स कर लें।
- इसमें सोया सॉस और टोमैटो सॉस डालकर मिक्स करें और दो मिनट तक भूनें। फिर इसे सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com