सर्दियों का बेहतरीन ऑप्शन है 'हॉट एंड सॉर सूप', टेस्ट के साथ हेल्थ भी #Recipe

By: Ankur Thu, 09 Jan 2020 4:02:02

सर्दियों का बेहतरीन ऑप्शन है 'हॉट एंड सॉर सूप', टेस्ट के साथ हेल्थ भी #Recipe

सर्दियों के इन दिनों में सूप एक बेहतरीन ऑप्शन साबित होता हैं। यह सेहत बनाने के साथ ही टेस्टी भी होता हैं। आज हम आपके लिए 'हॉट एंड सॉर सूप' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो सबसे ज्यादा पसंद किया जाता हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

गाजर - 1(कद्दूकस की हुई)
पत्तागोभी - 1/2 कप (बारीक कटी)
फूलगोभी - 2 कप (कद्दूकस की हुई)
बीन्स - 1/2 कप (बारीक कटा)
हरा प्याज - 1/2 कप (बारीक कटा)
शिमला मिर्च - 1/2 कप (बारीक कटी)
मशरूम - 1/2 कप (बारीक कटा)
हरी मिर्च - लंबी कटी

hot and sour soup recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,हॉट एंड सॉर सूप रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

अदरक - 1 छोटा चम्मच (बारीक कटी)
लहसुन - 1 छोटा चम्मच (कद्दकस की हुई)
सोया सॉस - 1 छोटा चम्मच
सफेद सिरका - 1 छोटा चम्मच
कॉर्न फ्लोर - 1 चम्मच
पानी - 4 कप
नमक - स्वादानुसार

बनाने की विधि

- कढ़ाही में तेल या बटर डाल के गर्म करें। अब इसमें अदरक, लहसुन और हरी मिर्च डालकर - भुनें। गाजर, बीन्स, पत्तागोभी, फूलगोभी डालकर भुनें और थोड़ी देर बाद मशरुम और थोड़ी हरा प्याज डालें।
- अब पानी डालकर अच्छी तरह उबालें और साथ ही नमक और काली मिर्च भी डाल दें।
- सोया सॉस, चिली सॉस और विनेगर मिलाकर गैस बंद कर दें।
- बचे हुए हरे प्याज से गॉर्निश कर गरमा गरम सूप सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com