'गुलाब जामुन' के साथ बनेगा संडे मजेदार, मिलेगा जबरदस्त स्वाद #Recipe

By: Ankur Sat, 04 Jan 2020 1:45:22

'गुलाब जामुन' के साथ बनेगा संडे मजेदार, मिलेगा जबरदस्त स्वाद #Recipe

संडे आ चुका हैं और सभी इस छुट्टी को मजेदार बनाने की कोशिश करते हैं और इसके लिए हर संभव प्रयास करते हैं। लेकिन इस दिन को स्पेशल बनाने का काम करते हैं विशेष व्यंजन। इसलिए आज हम आपके लिए 'गुलाब जामुन' बनाने की Recipe लेकर आए हैं जो आपका संडे स्पेशल बनाएगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

चाशनी बनाने की सामग्री

- 1 कप चीनी
- 1 कप पानी
- थोड़ा सा इलायची पाउडर
- 1 बड़ा चम्मच नीबू का रस
- 2 बड़े चम्मच गुलाब जल

gulab jamun recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,गुलाब जामुन रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

गुलाबजामुन बनाने की सामग्री

- 1 कप मिल्क पाउडर
- 4 बड़े चम्मच मैदा
- 1 बड़ा चम्मच सूजी
- चुटकीभर बेकिंग सोडा
- 1 बड़ा चम्मच घी
- 1 बड़ा चम्मच दही
- 4-5 बड़े चम्मच दूध
- तलने के लिए घी या तेल
- गार्निशिंग के लिए ड्राईफूट्स

बनाने की विधि

- एक पैन में चीनी व पानी मिला कर धीमी आंच पर तब तक चलाती रहें जब तक वह स्टिकी न हो जाए। फिर इलायची पाउडर डालें।
- अब क्रिस्टल बनने से रोकने के लिए नीबू का रस डाल ढक कर एक तरफ रख दें।
- फिर गुलाबजामुन बनाने के लिए एक मिक्सिंग बाउल में मैदा, मिल्क पाउडर, सूजी और बेकिंग सोडा डाल कर अच्छी तरह मिक्स करें।
- फिर इस में घी व दही मिला कर अच्छी तरह चलाते हुए इस में दूध मिला कर सौफ्ट डो तैयार करें।
- इस डो की छोटीछोटी बौल्स बना कर उन्हें सुनहरा होने तक तल कर उन्हें गरम चाशनी में डाल कर 40 मिनट के लिए ढक कर रख दें।
- फिर ड्राईफूट्स से सजा कर सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com