नाश्ते को स्पेशल बनाए टेस्टी एंड क्रिस्पी 'गुड़ का डोसा' से #Recipe

By: Ankur Sat, 14 Dec 2019 3:55:41

नाश्ते को स्पेशल बनाए टेस्टी एंड क्रिस्पी 'गुड़ का डोसा' से #Recipe

संडे आ चुका हैं और गृहणियों की चिंता का विषय बनने वाला हैं संडे का स्पेशल नाश्ता। जी हां, संडे के दिनों घर के बड़ों और बच्चों सभी को स्पेशल नाश्ता चाहिए होता है। ऐसे में आप चाहे तो टेस्टी एंड क्रिस्पी 'गुड़ का डोसा' बना सकती हैं। आज हम आपको इसकी Recipe बताने जा रहे हैं जो आपके बहुत काम आएगी। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

गेहूं का आटा- एक कप
गुड़- आधा कप
नारियल- 2 टेबलस्पून (कद्दूकस किया हुआ)
चावल का आटा- एक छोटा कप
इलायची पाउडर- 1 टीस्पून
घी- आवश्यकतानुसार
पानी- 1 कप

gud dosa recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,गुड़ का डोसा रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले एक पैन में धीमी आंच पर पानी गर्म करें।
- अब इसमें गुड़ डाल कर अच्छी तरह से पानी में घुलने दें।
- जब गुड़ घुल जाएं तो गैस बंद कर दें।
- अब एक बर्तन में गुड़ को ठंडा करके छननी से छान लें।
- अब इसमें गेहूं का आटा, नारियल, चावल का आटा और इलायची पाउडर डाल कर मिक्स करके और गाढ़ा घोल तैयार करें।
- मीडियम आंच में एक तवा गरम करने के लिए रख दें।
- तवे के गरम होने के बाद उसमें घी डालें।
- एक बड़े चम्मच या कटोरी से तैयार घोल को तवे पर डालते हुए गोल आकार में फैलाएं।
- अब दोनों तरफ से अच्छी तरह सेंक लें।
- इसी तरह पूरे घोल के डोसे बना लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com