लॉकडाउन रेसिपी : लंच के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं 'ग्रीन मैंगो राइस'

By: Ankur Thu, 28 May 2020 11:16:45

लॉकडाउन रेसिपी : लंच के लिए बेस्ट ऑप्शन हैं 'ग्रीन मैंगो राइस'

आपने राइस अर्थात चावल का स्वाद कई बार लिया होगा जो कि हमारे भोजन का एक महत्वपूर्ण हिस्सा हैं। लेकिन अब जरा सोचिए कि इस राइस में आम का स्वाद मिल जाए तो कैसा रहेगा। इसलिए आज हम आपके लिए 'ग्रीन मैंगो राइस' बनाने की Recipe लेकर आए हैं। तो आइये जानते हैं इस Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- कच्चे आम छिले और कसे हुए
- 1 कप बासमती चावल
- 1 टीस्पून सरसों के दाने
- 1 टीस्पून जीरा
- काजू
- हरी मिर्च
- लाल मिर्च
- डंडी करी पत्ता
- एक चुटकी हींग
- 1 टीस्पून हल्दी पाउडर|
- स्वादानुसार नमक
- तेल (जरूरत के मुताबिक)

green mango rice recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe,lockdown,coronavirus ,ग्रीन मैंगो राइस रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी, लॉकडाउन, कोरोनावायरस

बनाने की विधि

- चावल पका कर एक तरफ रख दें। अगर आप बासमती चावल का इस्तेमाल कर रही हैं तो डेढ़ कप पानी प्रत्येक कप चावल के हिसाब से डालें।
- एक पैन में तेल डालकर गर्म करें। सरसों के दाने व जीरा डालें। जब चटखने लगे तब काजू डालकर हल्का भूरा होने तक भूनें।
- कटी हुई हरी मिर्च, लाल मिर्च व करी पत्ता डालें। दो मिनट तक भूनें।
- हींग, हल्दी पाउडर और नमक डालकर दो मिनट तक भूनें।
- कसा हुआ आम डालकर अच्छी तरह मिलाएं। दो मिनट से ज्यादा आम न पकाएं।
- फिर इसमें पके हुए चावल डालकर अच्छी तरह मिलाएं। आंच से उतारकर गरमा गर्म सर्व करें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com