ब्रेकफास्ट में नयापन लाएगा 'फ्रेंच टोस्ट', मिनटों में होगा तैयार #Recipe

By: Ankur Thu, 16 Jan 2020 12:02:53

ब्रेकफास्ट में नयापन लाएगा 'फ्रेंच टोस्ट', मिनटों में होगा तैयार #Recipe

अक्सर देखा जाता हैं रोज एक सा ब्रेकफास्ट करने से बोरियत होने लगती है और ब्रेकफास्ट का मजा नहीं आता हैं। ऐसे में जरूरत होती हैं ब्रेकफास्ट में कुछ नयापन लाने की ताकि ब्रेकफास्ट का मजा बना रहे। इसलिए आज हम आपके लिए मिनटों में तैयार होने वाला 'फ्रेंच टोस्ट' की Recipe लेकर आए हैं जो आपके ब्रेकफास्ट में नयापन लाएगा। तो आइये जानते है इसकी Recipe के बारे में।

आवश्यक सामग्री

- ब्रेड (8 पीस)
- अंडा (3 से 4)
- दूध (3/4 कप)
- वनीला एसेंस (01 छोटा चम्‍मच)
- दालचीनी पाउडर (1/2 छोटा चम्मच)
- शक्‍कर (6 छोटे चम्‍मच)
- तेल (तलने के लिए)

french toast recipe,recipe,recipe in hindi,special recipe ,फ्रेंच टोस्ट रेसिपी, रेसिपी, रेसिपी हिंदी में, स्पेशल रेसिपी

बनाने की विधि

- सबसे पहले अंडों को तोड़ कर एक बाउल में निकाल लें।
- अंडों को अच्‍छी तरह से फेंट लें, जिससे वह एकसार हो जाएं।
- अब बाउल में दूध, वनीला एसेंस, शक्‍कर और दालचीनी पाउडर डालें और एक बार फिर फेंट लें।
- गैस पर फ्राई पैन रख कर गर्म करें, पैन गरम होने पर थोड़ा सा तेल डालें।
- तेल गरम होने पर गैस की आंच धीमी कर दें।
- अब ब्रेड का एक पीस लेकर उसे अंडे के घोल में डिप करें और फ्राई पैन में रख कर फ्राई करें।
- जब ब्रेड की नीचे की लेयर अच्‍छी तरह से सिंक जाए, उसे पलट दें।
- पैन में आवश्‍यकता होने पर थोड़ा सा तेल और डालें और ब्रेड को अच्‍छी तरह से सेंक लें।
- इसी तरह से सारी ब्रेड को अंडे के घोल में डिप करके सेंक लें।
- लीजिए अब आपका स्‍वादिष्‍ट फ्रेंच टोस्ट तैयार है। इसे गर्मागरम सर्व करें और पूरे परिवार के साथ आनंद लें।

Home | About | Contact | Disclaimer| Privacy Policy

| | |

Copyright © 2025 lifeberrys.com